दंबगो ने पीड़ित के घर की गालीगलौज ब पत्थरबाजी
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शमसाबाद/फर्रुखाबाद :- आरोपियों द्वारा दरबाजा तोड़ने की कोशिश,उधर आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर दिए जाने के बाद पुलिसकर्मियों ने पीड़ित को ही पीटा,पीड़ित परिवार ने दबंगों के खिलाफ शमशाबाद थाना पुलिस को तहरीर दी।
नगर के मोहल्ला दलमीर खा निवासी मोहित कुमार पुत्र राजपाल ने थाना पुलिस को तहरीर देकर कहा 24 फरवरी को नैगवा रोड पर स्थित दहला बाग जहां उसका तंबाकू का खेत है। खेत मे कृषि कार्य के लिए बाइक संख्या यूपी 76 ए एल 9916 द्वारा गया था। पीड़ित के अनुसार सड़क किनारे बाइक खड़ी कर खेत पर चला गया और जब वापस लौटा तो बाइक नहीं थी। खोजबीन के बाद पता चला मोटरसाइकिल जिसे सत्यवीर पुत्र अटल बिहारी निवासी ग्राम नवादा थाना अमृतपुर ने नगर के मोहल्ला दलमीर खा निवासी मनोज कुमार पुत्र रामपाल के सहयोग से चुराई गयी थी। बाइक चोरी के संबंध में पीड़ित ने बीते दिवस को दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना पुलिस को तहरीर दी थी। आरोप है पुलिसकर्मियों ने पूछताछ के बहाने पीड़ित को थाने में बुलाया जहां पुलिसकर्मियों ने थाने में बिठाल मारपीट की जिससे बो घायल हो गया पीड़ित के अनुसार किसी तरह पुलिसकर्मियों के चंगुल से छूटा,आरोप है आरोपियों ने सुबह के बक्त गाली गलौज करते हुए पीड़ित के घर धावा बोला जिस से घबराये परिजनों ने दरवाजा बंद कर खुद को बचाया। आरोप है आरोपियों द्वारा ही पत्थर बाजी की गई जो काफी देर तक होती रही। यहाँ तक कि घर का दरवाजा तोड़ने की कोशिश की गयी घबराए परिजनों ने सुरक्षा के लिहाज से पुलिस को सूचना दी सूचना पर पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे ओर घटना की जांच पड़ताल की इसी दौरान दंबंग आरोपी पुनः देख लेने की धमकी देकर चले गए।पीड़ित ने पुलिस कर्मियो की कार्यशैली पर नाराजगी जताते हुए कहा पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्यबाही करने की बजाय उनकी मदद कर रही है पीडित के अनुसार आरोपियों द्वारा बाइक चोरी की गई जब शिकायती पत्र दिया तो पुलिसकर्मियों ने मारपीट की। उधर दहशत के साए में जूझ रहे पीड़ित परिवार ने एक बार फिर दबंग आरोपियों के खिलाफ थाना पुलिस से शिकायत कर न्याय की गुहार की। उधर थाना पुलिस का कहना था घटना की सूचना मिली थी पुलिस को भेजा गया था तहरीर नहीं मिली मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
