फिल्मी अंदाज में भागा आरोपी, हाजिरी से पहले चकमा दे गया गैंगस्टर, ढूंढती रह गई पुलिस
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
पीलीभीत : – अदालत में पेशी पर लाया गया एक आरोपित पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। इस घटना से पुलिस में खलबली मच गई। सूचना पर दो थानों की पुलिस फोर्स के साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ सिटी व सीओ सदर कचहरी परिसर में पहुंच गए। पुलिस अधिकारियों ने पूरे मामले की जानकारी पेशी पर लाने वाले पुलिस कर्मियों से ली। इसके बाद आरोपित की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी गई है।
थाना बीसलपुर क्षेत्र के गांव गोवल पतीपुरा निवासी सचिन कुमार पुत्र कृष्ण कुमार गैंगस्टर एक्ट में वांछित था। सोमवार को थाना पुलिस ने उसे गांव से ही गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद थाने ले जाकर आरोपित से पूछताछ की गई। पूछताछ के बाद चालान करके उसे पेशी के लिए न्यायालय भेजा गया।शाम करीब चार बजे उसकी पेशी कोर्ट नंबर चार में होनी थी। पेशी से पहले ही आरोपित ने लघुशंका की बात कही। इस पर कचहरी परिसर में ही ऊपर की मंजिल पर बने शौचालय में उसे भेज दिया गया। आरोपित शौचालय की खिड़की से निकलकर पाइप के सहारे नीचे उतरकर फरार हो गया।इस घटना से उसे पेशी के लिए लाने वाले पुलिस कर्मियों के होश उड़ गए। तुरंत ही उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना दी गई। इसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव, सीओ सिटी सतीश शुक्ला, सीओ सदर प्रतीक दहिया सहित सुनगढ़ी और सदर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक भी वहां पहुंच गए। पुलिस फरार आरोपित की तलाश में जुटी है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
