नशे में धुत्त युवकों ने सिपाही को पीटा, भागकर बचाई जान
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
मेरठ : – उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से सनसनीखेज खबर सामने आयी है। जिले के सरधना कस्बे के मोहल्ला खाकरोबान में शनिवार रात नशे में धुत्त दो आरोपित युवकों द्वारा सिपाही को पीट दिया गया। हालांकि, कस्बा चौकी प्रभारी का कहना है कि मारपीटाई का कोई मामला नहीं है। केवल कहासुनी हुई थी। अशोक की लाट चौकी पर तैनान सिपाही शनिवार रात गश्त पर था।आरोप है कि जब वह मोहल्ला खाकरोबान में रघुवीर सदन के पास पहुंचा। वहां पर पहले से ही दो युवक नशे में धुत्त होकर बैठे थे। इस पर सिपाही ने दोनों युवकों को वहां से जाने के लिए कहा। नपा के एक कर्मचारी ने फोन पर दबी आवाज में बताया कि आरोपितों ने सिपाही से मारपीट कर दी और उन्होंने भाग कर अपनी जान बचाई।उधर, जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपितों की तलाश में दबिश दी। लेकिन, सफलता नहीं मिली। बताया कि एक युवक नपा में ठेके पर सफाई कर्मी है और दूसरे को कई माह पहले हुए मारपीट के मामले में निष्काषित कर दिया है। कस्बा चौकी प्रभारी धीरेंद्र उपाध्याय ने बताया कि मारपीट का नहीं ब्लकि कहासुनी का मामला है। वहीं, प्रभारी निरीक्षक रमाकांत पचौरी ने ऐसे किसी मामले से इनकार किया है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
