सुभासपा के प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में उड़ी आचार संहिता की धज्जियां

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
– जनपद में आदर्श आचार संहिता लागू ,बिना परमीशन सुभासपा ने की सभा आयोजित
फर्रुखाबाद :- राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभासपा एवं राज्य मंत्री ओमप्रकाश राजभर के बयान से नाराज होकर आदर्श आचार संहिता लगने से पूर्व फर्रुखाबाद जिला अध्यक्ष संजेश कश्यप ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

जहां पदाधिकारी का सम्मान नहीं उसे पार्टी में कार्यकर्ताओं को सम्मान क्या मिलेगा यह मुझे अच्छा कौन जानता होगा जिसने चार वर्ष पार्टी की सेवा की उसे सींचा और आज जनपद फर्रुखाबाद में एक विशाल वृक्ष के रूप में स्थापित किया किंतु कई मुलाकातों के बाद भी यदि राष्ट्रीय अध्यक्ष कहें कि हमें पता नहीं फर्रुखाबाद में जिला अध्यक्ष कौन है!

तो ऐसी पार्टी में रहने से अच्छा है कि वहां से किनारा कर ले। लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही प्रदेश कमेटी के नेतृत्व में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बावजूद आनन – फानन में एक कार्यक्रम मसेनी चौराहा स्थित दीप प्लाजा में सम्पन्न हुआ। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की विशाल सभा में प्रदेश अध्यक्ष प्रेमचंद्र कश्यप ने अतुल बाथम को जिला अध्यक्ष मनोनीत किया। जब उपजिला अधिकारी सदर गजराज सिंह से सभा आयोजन के परमिशन की जानकारी चाही गई तो उन्होंने बताया कि अभी तक किसी भी सुभासपा के पदाधिकारी द्वारा कोई भी सभा की परमीशन नहीं ली गई है। मामले की जांच कर कर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
