नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9616953133 / 8318645910,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , दबंगों ने देव प्रतिमा स्थापित कर किया पट्टे की भूमि पर कब्जे का प्रयास, प्रशासन ने हटवाया – V News Live24

V News Live24

Latest Online Breaking News

दबंगों ने देव प्रतिमा स्थापित कर किया पट्टे की भूमि पर कब्जे का प्रयास, प्रशासन ने हटवाया

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

कंपिल / फर्रुखाबाद :- दबंगों द्वारा देव प्रतिमाओं की स्थापना कर पेट की भूमि पर कब्जा करने का प्रयास किया गया सूचना पर सक्रिय हुआ प्रशासन मौके पर पहुंचा और वहां स्थापित प्रतिमाओं को उनके स्थापित स्थान से हटवा कर मंदिर पर सर में रखवाया।

कंपिल क्षेत्र में देव प्रतिमाओं को स्थापित कर किया कब्जे का प्रयास
दोनो पक्षों से वार्ता करते एसडीएम व सीओ

थाना कपिल क्षेत्र के गांव शाहीपुर निवासी श्रीपाल, अमर सिंह, अजय व बृजेश कुमार ने तहसीलदार को एक लिखित शिकायती पत्र सौंपा जिसमें कहा गया है कि पट्टा की भूमि ग्राम शाहीपुर के गांव के दबंग व गुंडा प्रवति के लोग एक मत होकर रामरतन पुत्र लाल सहाय व भूप किशोर, हृदय, उग्रसेन व नरेन्द्र पुत्रगण रामचंद्र व धर्मपाल

कपिल क्षेत्र के गांव शाहीपुर में पट्टे की भूमि पर देव प्रतिमा स्थापित कर दबंगों ने किया कब्जे का प्रयास
मंदिर के बाहर लगी ग्रामीणों की भीड़

व हरपाल व महावीर पुत्रगढ़ धीरे सिंह यादव समस्त निवासीगण शाहीपुर जबरदस्ती गुंडागर्दी प्रबल शक्ति के बल पर हम पट्टा धारको भूमि पर जबरिया कब्जा कर रहे हैं और उस पर देव प्रतिमाओं को स्थापित करने का प्रयास कर रहे हैं। सूचना पर सक्रिय हुआ पुलिस व तहसील प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर अवैध कब्जा कर रहे हैं लोगों से वहां आनंद फानन में स्थापित की गई देव प्रतिमा को वहां से हटवाया और उन्हें मंदिर परिसर में रखवाया। नायाब तहसीलदार सजन कुमार व मनीष वर्मा ने बताया की कब्जा करने की नीयत से बिना विधि विधान के देव प्रतिमाओं चबूतरा बनाकर स्थापित किया गया था। लगभग सात माह पूर्व भी इन लोगों ने कब्जे का प्रयास किया था उसे समय भी कब्जा हटवाया गया था जबरिया कब्जा करने वालों पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी सूचना पर उपजिला अधिकारी यदुवंश कुमार वर्मा बात क्षेत्र अधिकारी सत्येंद्र सिंह मौके पर पहुंचे उन्होंने पीड़ित व कब्जा कर रहे दोनों पक्षों से कागजात दिखाने को कहा जिस पर कब्जा करने वालों के पास कोई भी दस्तावेज न दिखाने पर उन्हें हिदायत देते हुए पुलिस को कार्यवाही करने के निर्देश दिए बाद तत्काल प्रभाव से पीड़ित की जमीन को कब्जा मुक्त करने के निर्देश दिए।

सपा सरकार में कब्जा कर बनाया था मंदिर

सपा सरकार में बना था मंदिर

शाहपुर निवासी ब्रजेश राजपूत ने बताया कि उसका पट्टा लगभग 45 से 50 वर्ष पुराना है। जो उसके पिताजी के नाम था 2010 में जब सपा की सरकार थी तो धर्मपाल ने और उक्त लोगों के साथ मिलकर उसकी भूमि पर जबरिया मंदिर निर्माण कर दिया था उसे समय प्रशासन ने उसका साथ नहीं दिया था लेकिन मंदिर पर हम लोगों की आस्था थी जिसे हमने ज्यादा विरोध नहीं किया लेकिन इस समय फिर इन लोगों ने देव प्रतिमाओं को रखकर आनंद-फानन में हमारी और भूमि को कब्जा करने का प्रयास किया है लगभग हमारी एक बीघा भूमि पर दबंग लोग कब्जा किए हुए हैं।

प्रशासन ने तीन देव प्रतिमाओं को हटवाया

कपिल क्षेत्र के गांव शाहीपुर में पट्टे की भूमि पर देव प्रतिमा स्थापित कर दबंगों ने किया कब्जे का प्रयास
प्रशासन की मौजूदगी में स्थापित देव प्रतिमा को हटाता युवक

शाहीपुर में कब्जा कर रहे दबंगों ने यज्ञ वेदी स्थापित कर हवन पूजन कर आनन फानन में मां काली, मां दुर्गा व श्री हनुमान की देव प्रतिमाएं स्थापित कर दी। जिन्हें सक्रिय हुए प्रशासन ने स्थापित स्थान से हटवा कर मंदिर परिसर में रखवा दिया।

मंदिर में मौजूद बाबा पुलिस अभिरक्षा में

कपिल क्षेत्र के गांव शाहीपुर में पट्टे की भूमि पर देव प्रतिमा स्थापित कर दबंगों ने किया कब्जे का प्रयास
मंदिर परिसर में देव प्रतिमा रखते दबंग धर्मपाल व अन्य

मूर्ति स्थापना के समय कई ग्रामीण व साधु सन्यासी मौजूद थे मामले के तूल पर पहुंचे प्रशासन ने ग्रामीणों को वहां मौजूद बाबा लोगों को थाने ले आई पुलिस ने बताया की चार पांच बाबा लोगों को पूछताछ के लिए बिठाया गया है कब्जा करने वालों पर कार्यवाही की जाएगी और जो संन्यासी भंडारे आदि की सूचना पर आए थे उन्हें सम्मान सहित विदा किया जाएगा क्योंकि उनके संज्ञान में कोई मामला नहीं था।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

[responsivevoice_button voice="Hindi Male"]