नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9616953133 / 8318645910,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , 39 अवैध असलहा सहित फैक्ट्री संचालक गिरफतार – V News Live24

V News Live24

Latest Online Breaking News

39 अवैध असलहा सहित फैक्ट्री संचालक गिरफतार

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

फर्रुखाबाद :-  जनपद के थाना मऊदरवाजा पुलिस ने एसओजी टीम के साथ क्षेत्र के गांव कुंइयाबूट में दबिश देकर अवैध शस्त्र बनाते हुए मौके से सरदार मजहब सिंह तथा चंद्रजीत सिंह को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया । आरोपी दोनों पिता – पुत्र हैं । पुलिस के अनुसार छापा मार कार्रवाई के दौरान मौके से 39 शस्त्र बने तथा अधबने भी बरामद किए गए हैं ।छापा मार करवाई थाना अध्यक्ष अमित गंगवार तथा प्रभारी एसओजी जितेंद्र पटेल ने हमराह पुलिस बल के साथ की थी ।

पकड़े गए अवैध असलहा
पकड़े गए अवैध असलहा

कार्यवाही को सफलतापूर्वक अंजाम देने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने₹25000 इनाम देने की घोषणा करते हुए उनके कार्य की प्रशंसा की है । साथ ही उन्होंने पुलिस लाइन सभागार में अवैध शस्त्र निर्माण फैक्ट्री तथा बरामद शस्त्रों एवं की गई कार्रवाई की मीडिया को विस्तृत जानकारी दी।
दी गई जानकारी के अनुसार पुलिस ने मौके से 19 तमंचे 315 बोर – दो अधिया 315 बोर – 315 बोर की ही राइफल एवं 12 बोर के दो तमंचे – 32 बोर का तमंचा और 14 अधबने तमंचों के साथ ही शस्त्र बनाने के काम में आने वाले अन्य उपकरण भी बरामद किए । बताया गया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि लोकसभा चुनाव होने हैं । जिसका आगाज हो चुका है और ऐसे चुनावी मौसम में स्वाभाविक है कि अवैध शस्त्रों की मांग बढ़ने के कारण इन शस्त्र निर्माताओं को बिक्री से अच्छी कीमत मिलती है । संभवत इसीलिए इतनी बड़ी मात्रा में अवैध शस्त्र यहां तैयार किए जा रहे थे । लेकिन तब -तक थाना पुलिस तथा एसओजी टीम ने छापा मार कर इसका भांडा फोड़ कर दिया l

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

[responsivevoice_button voice="Hindi Male"]