बेखबर प्रशासन, रेस्टोरेंट, होटल बन रहे रंगरेलिया बनाने के अड्डे

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
फर्रुखाबाद :- भले ही प्रशासन लाख कोशिशें कर रहा हो कि जनपद में देह व्यापार का धंधा अपने पैर ना फैला सके लेकिन ऊंचे शौक के चलते अधिकांश युवतियां बिगड़े रहीशजादो एवं शोहदों के चक्कर में पड़ रेस्टोरेंट और होटलों में रूम बुक कर रंगरेलियां मनाने जाते हैं। इन रेस्टोरेंट, होटलो में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखें तो पता चल सकता है कि बाइक और कार में बैठ कर आईं मुंह में नकाब लगाएं युवती व महिला अपने प्रेमी के साथ दो तीन घंटों बिताने के बाद रूम खाली कर चल जाते हैं। होटलों के संचालकों को भी इन कारनामों से अच्छी खासी कमाई होती है इसलिए वह लोग भी प्रशासन को कोई ख़बर नहीं देते। जिस कारण जनपद में कई होटलों में जिस्म फरोशी का धंधा तेजी से फल फूल रहा है। विगत कुछ माह पूर्व प्रशासन ने एक रेस्टोरेंट जो कि डीएम और एसपी के आवास के संचालित था जिसमें 19 लड़के लड़कियां आपत्तिजनक स्थिति में बरामद बरामद की गई थी। बताया गया था कि यह सभी रेस्टोरेंट मलिक और उसके बेटे के बुलावे पर यहां आए थे। बच्चों को अनैतिक देह व्यापार के प्रति उकसाते हैं। अपर पुलिस अधीक्षक ने खुलासा करते हुए बताया था मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की गई है। रेस्टोरेंट मालिक सहित दो को गिरफ्तार किया गया था। जागरूक जनपद वासियों ने जिलाधिकारी वीके सिंह व पुलिस अधीक्षक विकास कुमार से जिले के सभी होटलों, रेस्टोरेंट की सीसीटीवी प्रत्येक माह में दो बार चेक कराए जाने की मांग की जिससे इस तरह के धंधे में पड़ कर युवतियों का जीवन खराब होने से बचाया जा सके।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
