भूमि विवाद में हंगामा, भाकियू नेता की हालत बिगड़ी, नोकझोंक में गिरे तहसीलदार

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
फर्रुखाबाद / राजेपुर :- प्रधान से भूमि विवाद के चलते भाकियू नेता की हालत अचानक बिगड़ गयी। जिससे उसे सीएचसी में भर्ती किया गया। जहाँ ग्रामीणों की भीड़ अधिक बढ़नें से लोहिया अस्पताल रिफर कर दिया गया। परिजनों नें अधिकारियों पर मारपीट करानें का आरोप लगाया जिस कारण उन्होंने नशीला पदार्थ खा लिया।
थाना राजेपुर क्षेत्र के ग्राम कमालुद्दीनपुर निवासी रामनारायण पाण्डेय पुत्र रामलाल भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के व्लाक सचिव हैं। आरोप है कि उनके घर के सामने ग्राम प्रधान रीतू पाठक के पति सुधांशु पाठक रामनारायण के घर के सामने कूड़ादान बनाने की तैयारी में थे । रामनरायण का कहना है कि जिस भूमि पर कूड़ादान बननें की बात हो रही है वह उनकी पुस्तैनी भूमि है। बुधवार को एसडीएम रविंद्र कुमार , तहसीलदार कर्मवीर सिंह, कानून-गो राजेश शुक्ला लेखपाल साबन कुमार आदि मौके पर पंहुचे। जिस दौरान अधिकारियों से रामनारायण का विवाद हो गया । आरोप है कि रामनरायण को तहसीलदार के सरकारी सुरक्षाकर्मियों नें पीट दिया। जिससे आहत होकर उन्होंने जहरीला पदार्थ खा लिया।
नोकझोक के दौरान गिरे तहसीलदार
जिस समय रामनारायण के साथ अधिकारियों की तकरार हो रही थी उसी दौरान हुई नोकझोंक के दौरान तहसीलदार कर्मवीर सिंह जमीन पर गिर गये।एडीएम के आदेश के बाद भी कूड़ा दान बनाने गये अधिकारी किसान यूनियन के मंडल अध्यक्ष प्रभाकांत मिश्रा ने बताया कि रामनरायण अपने घर में पुस्तैनी निवास कर रहें हैं । उनके घर के सामने कूड़ा दान नही बन सकता। मामले में वह एडीएम से मिले थे जिसके बाद एडीएम नें आदेश किया था कि घर के सामने कूड़ादान ना बनाया जाये । उन्होंने लेखपाल को हटानें कीमांग की है। यदि कार्यवाही नही हुई तो आंदोलन किया जायेगा।
सीएचसी में अधिकारियों से गाली-गलौज
जिस समय अधिकारी रामनारायण को गंभीर हालत में लेकर सीएचसी पंहुचे। जहाँ उनके परिजन भी आ गये।भर्ती किसान नेता की पत्नी रीना पाण्डेय नें आरोप लगाया की अधिकारियों के द्वारा मजबूर किया गया जिसके बाद रामनरायण नें जहरीला पदार्थ खा लिया । एसडीएम रविन्द्र सिंह ने बताया कि रामनारायण जिस भूमि को अपना बता रहें है वह भूमि ग्राम सभा की है। आरोप गलत लगाया जा रहा है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
