दिव्यांग सीएससी संचालक का शव बोरे में बंद मिला, पुलिस जांच में जुटी

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शमसाबाद / फर्रुखाबाद :- क्षेत्र में जन सेवा केंद्र संचालक दिव्यांग युवक का शव मक्का के खेत में बोरी में बंद मिला। शव मिलते ही क्षेत्र में सनसनी दौड़ गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।
थाना क्षेत्र के गांव सुतहैडी निवासी अजहरुद्दीन उम्र 25 वर्ष पुत्र अफसर अली दिव्यांग था जो कि रोशनाबाद में जन सेवा केंद्र चलाता था। उसका शव ग्राम अदूपुर से संतुकुइया की ओर जाने वाले मार्ग पर मक्के के खेत में बंद बोरे में मिला। प्रातः ग्रामीण शौच क्रिया करने खेतों की तरफ गए थे। तब उन्हें घटना की जानकारी हुई । ग्रामीणों ने घटना की सूचना थाना पुलिस को दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल की कुछ देर बाद फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। टीम ने मौके पर सबूत एकत्र किए। घटना स्थल पर पहुंचे घर वालों ने हत्या का आरोप लगाया है । पुलिस क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि अभी परिजनों से तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। मौके पर थाना अध्यक्ष बलराज सिंह भाटी भी मौजूद रहे। इस दौरान घटनास्थल पर आसपास ग्रामीणों की भारी भीड़ मौजूद रही।घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई और घटना की खबर जंगल में लगी आग की तरह चारों तरफ फैल गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
