एक ही रात में तीन घरो के टूटे ताले ,असमंजस में पुलिस

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
– असलहा के साथ घटना को अंजाम देने आ रहे बदमाश
– सीसीटीवी में हुई घटना कैद,मुहल्लेवासी दहशत में
कायमगंज / फर्रूखाबाद
असलहाधारी अज्ञात बदमाशों ने एक ही रात में तीन घरों के ताले तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया। एक गृहस्वामी के जाग जाने से बदमाश मौके से भाग गए। सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस जॉंच में जुटी।
गुरूवार-शुक्रवार की रात नगर के मुहल्ला कुकीखेल में बने मकानों में से असलहा धारी अज्ञात बदमाशों ने तीन बंद घरों के ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया। जिसमें एक मकान रेहाना पत्नी नन्हे का था। इस मकान में विगत सर्दियों में भी अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। वहीं पास में ही बने एक अन्य मकान का भी चोरो द्वारा ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया गया। रात्रि लगभग तीन बजे इसी मोहल्ले के शीलू शबनम बुक डिपो वालो के यहां अज्ञात बदमाशों द्वारा घटना को अंजाम देने का प्रयास किया गया। जिसमें असलहा पकड़े हुए बदमाशों की सारी घटना सीसीटीवी कैमरेे में कैद हो गई। हालांकि शीलू के परिवार के लोग जाग जाने से अज्ञात बदमाश मौके से भाग गए। गनीमत रहीं कि बदमाशों द्वारा किसी भी घटना को अंजाम नहीं दिया जा सका।
सीसीटीवी कैमरे को देख लोग दहशत में
कुकीखेल में खेतों की तरफ नई आबादी बस रही है। कई आवास अभी भी निर्माणाधीन हैं। जो लोग हाल ही में बसे हैं वह परिवार एकान्त होने के कारण काफी दहशत में हैं कि हम लोग ताला लगाकर भी कहीं नहीं जा सकते। जिस तरह बदमाश बेखौफ असलहा लेकर घटना को अंजाम देने का प्रयास कर रहे हैं उससे इंकार नहीं किया जा सकता की किसी भी के साथ कोई अनहोनी घटना की घटित हो सकती हैं।
एक ही साल में दूसरी बाद टूटे ताले
मोहल्लेवासियों का कहना था कि जबसे यहां आबादी बसी है कभी भी कोई घटना नहीं हुई थी। हालांकि इस में यह दूसरी बार ताले टूटे है।सर्दियों में रेहाना के बंद घर में चोरी की घटना हुई थी। जिसमें उसका काफी माल गया था। फिर उसके बंद मकान के चोरों ने ताले तोड़ दिए।
सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी
बदमाशों की आहट पाकर जागे गृहस्वामी शीलू व उनके परिजनो ने घटना की सूचना डायल 112 पुलिस को दी। लेकिन जब तक पुलिस पहुंची बदमाश मौके से भाग चुके थे। सूचना पर पहुंचे कस्बा चौकी प्रभारी विद्यासागर तिवारी व एसआई नितिन कुमार ने घटना की जांच पड़ताल करते हुए सीसीटीवी के फुटेज खंगाले।
पूर्व प्रधानाचार्य के घर हुई थी चोरी
नगर के मोहल्ला पटवनगली निवासी एसएनएम इंटर कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य राजेन्द्र कुमार दुबे अपनी पत्नी के उपचार के लिए गैर जनपद गए हुए थे। उनके बंद पड़े मकान में तीन मई को अज्ञात बदमाशों ने घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस दोनों चोरी की घटनाओं को लेकर काफी असमंजस में हैं।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
