ग्राम प्रधान का आतंक दूसरे के खेत मे डाल दी सड़क

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
फर्रुखाबाद :- जनपद के थाना जहानगंज के ग्राम महरुपुर बीजल के ग्राम प्रधान महेश कटियार का आतंक इतना चरम पर है कि उन्होंने गांव की सड़क को बनवाया तो लेकिन सड़क अमानक के बाबजूद गांव के ही अनिल कटियार के बाग की चौहद्दी को काटकर उसमें गड़े पटिया को उखाड़कर गुंडई के बल पर उनके खेत मे सड़क डाल दी।पीड़ित अनिल कटियार ने इसकी सूचना अधिकारियों को दी।जिस पर अधिकारियों ने चुनाव की समस्या को लेकर इस के समाधान के लिए समय दिया था।इसी बीच कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सड़क को क्षतिग्रस्त कर दिया गया,जिसकी रिपोर्ट ग्राम प्रधान द्वारा अनिल कटियार और उनके पुत्र व अन्य अज्ञात लोगों के नाम पर स्थानीय थाने में दी।मामले की जानकारी होने पर पीड़ित अनिल कटियार ने बताया कि ग्राम प्रधान चुनाव की वजह से मुझसे रंजिश मानता है।वह दबंग प्रव्रत्ति का व्यक्ति है, अपनी दबंगई के बल पर मेरे बाग की पटिया उखाड़कर मेरे खेत मे जबरदस्ती सड़क डाल दी।अब मेरे ही खिलाफ तहरीर देकर मुझे झूँठा फसाने की कोशिश कर रहा है।उन्होंने बताया कि मेरे जमीनी दस्तावेज में सरकारी नक़्शे में भी मेरे बाग की चौहद्दी स्पष्ट तौर पर चिन्हित है।पर दबंग ग्राम प्रधान अपने गुर्गों के बल पर मेरे परिवार को धमकी दे रहा है,कि तुमको बर्बाद कर दूँगा।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
