मैन चौराहा स्थित दुकान पर अवैध निर्माण को लेकर दो पक्षों में विवाद, बेखबर प्रशासन

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कायमगंज / फर्रूखाबाद :- मैन चौराहा पर स्थित विवादित दुकानों में अंदर से दीवार तोड़कर दबंगों द्वारा अवैध निर्माण कार्य कराए जाने पर दो पक्षों में विवाद की स्थिति पैदा हो गई।
कायमगंज मैन चौराहा पर स्थित दुकान पर अवैध निर्माण कार्य कराए जाने को लेकर दो पक्षों में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई हालांकि दोनों पक्षों द्वारा कोतवाली पुलिस से शिकायत किए जाने की बात कही गई। क्षेत्र के गांव पितौरा निवासी नीरज गंगवार ने बताया कि उनकी पुश्तैनी दुकाने बजरिया बेगराज में वैद्य शिवपाल सिंह की दूकान के ठीक सामने हैं। जिस पर किराएदार व उनके बीच माननीय एडीजे न्यायालय प्रथम में वाद विचाराधीन है। हमारी दुकानों के उत्तरी तरफ राज किशोर वर्मा आदि लोग अपनी दुकान का निर्माण कर रहे हैं उन्होंने अंदर से हमारी दुकानों की उत्तर दिशा वाली दीवार को तोड़कर अंदर से अवैध निर्माण कार्य करना शुरू कर दिया। राजकिशोर विपक्षी लोगों के चचेरे भाई हैं। जब उनसे इस बात का विरोध किया तो उक्त लोग झगड़ा फसाद पर आमादा हो गए हैं। जब निर्माण कार्य कराया जा रहा था तो उसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दो दिन पूर्व दी गई थी। किंतु कूटरचित तरीके से दबंगों द्वारा अवैध निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिसकी शुक्रवार को पुनः एक लिखित शिकायत एसडीम कायमगंज व कोतवाली पुलिस से की गई है। हालांकि समाचार लिखे जाने तक पुलिस द्वारा किसी भी पक्ष पर कोई कार्यवाही नहीं की गई थी।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
