पान – मसाला एक साथ बेचने पर लगा प्रतिबंध, व्यापारियों में आक्रोश, सौंपा ज्ञापन
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कायमगंज / फर्रूखाबाद :- उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश लोकेश अग्रवाल गुट के नगर अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी यदुवंश कुमार वर्मा को सौपा।
सोमवार को व्यापारी नेताओं ने उप जिलाधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में कहा है कि खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश के द्वारा 7 में 2024 को अधिसूचना जारी की गई जिसमें उनके द्वारा एक ही परिसर में समान ब्रांड नाम अथवा भिन्न ब्रांड नेम के पान मसाला बा तंबाकू के निर्माण पैकिंग भंडार विक्रय पर 1 जून 2024 से रोक लगाई गई है। खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के विनियम 2- 3- 4 में स्पष्ट है कि पान मसाले में तंबाकू मिलाकर नहीं बेचा जा सकता परंतु पान मसाले व तंबाकू को अलग-अलग पैकिंग में बेचने पर कोई रोक नहीं है।समस्त उत्तर प्रदेश में रिटेल के छोटे दुकानदार घरेलू आवश्यकताओं के सभी प्रकार के समान एक ही प्रसार में बेचकर समाज को सभी आवश्यक वस्तु उपलब्ध कराने का कार्य हजारों साल से करते चले आ रहे हैं बाजार में मौजूद स्टाफ को समाप्त करने का समय नहीं दिया गया है ऐसे आदर्श से व्यापारी उत्पीड़न व भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा इस आदेश के लागू होने से प्रदेश सरकार को भी राजस्व की भारी हल होगी। इस अवसर पर अमित सेठ, सुबोध गुप्ता उर्फ मंशाराम, हिमांशु शर्मा ,कन्हैया वर्मा, जितेंद्र रस्तोगी, राज किशोर सक्सेना,बबलू राठौर, चंद्र प्रकाश ,नवीन चंद्र, संजय ,विजय भारद्वाज ,बंटी ,चंदन ,मनोज कौशल ,नितिन भारद्वाज सहित भारी संख्या में व्यापारी नेता साथ रहे।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space