पुलिस व राजस्वकर्मी से मिलकर दबंग कर रहे भूमि पर कब्जा, पीड़ित बैठे धरने पर

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कायमगंज / फर्रूखाबाद
पुलिस द्वारा प्राप्त संरक्षण होने पर जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे को लेकर एक पक्ष कायमगंज तहसील प्रसार में धरने पर बैठ गए।
थाना नवाबगंज के गांव हमीरपुर बरतल निवासी सदाशिव पुत्र देव सिंह अपने परिवार के सदस्यों व महिलाओं के साथ तहसील कायमगंज पहुंचकर धरने पर बैठ गए। उन्होंने उप जिलाधिकारी को दिए गए मांग पत्र में कहा है कि उसकी गाटा संख्या 187 रकवा 0.10 डिसमिल भूमि है। इस
जमीन पर जानवरों के बांधने के खूंटे गडे हुए है और शेष जमीन पर कृषि करता है। रविवार को सुबह 8 बजे गांव के ही भूमाफिया सुग्रीव पाल, बीरेन्द्र सिंह,सुरेन्द्र सिंह पुत्रगण गजराज सिंह, कमल कुमार पुत्र सुग्रीव एवं विमल कुमार पुत्र सुग्रीव पाल एक राय होकर
उक्त जमीन पर लाठी डंडा फावडा लेकर आए और खूंटा उखाड़ कर फेंक दिए तथा जानवर खोल कर भगा दिए।जबरिया नींव खोद कर उस पर अवैध कब्जा करने लगे । विरोध करने पर गालीगलौज किया और धमकी दी कि साले ज्यादा मना करेगा तो तुझे जान से मार देंगे। नवाबगंज थाना पुलिस को सूचना दी मौके पर दरोगा ग्रीश सिंह व दो सिपाही व लेखपाल अश्वनी आए मैंने अपना इंतखाब दिखाया तो पुलिस और लेखपाल ने इंतखाब देखने से मना कर दिया। दरोगा ग्रीश सिंह व लेखपाल अश्वनी सिंह ने अपने सामने जबरिया नींव खुदवाकर निर्माण कार्य शुरू करवा दिया। थाने में तहरीर दी तो थाना पुलिस ने तहरीर वापस कर दी। उक्त सुग्रीव पाल, बीरेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह, कमल कुमार एवं विमल कुमार ने मौके पर निर्माण सामग्री एकत्र कर ली और प्रार्थी के स्वामित्व वाली जमीन पर
जबरिया निर्माण कर उस पर अवैध कब्जा करना चाहते है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
