ग्राम विकास अधिकारी देता है महिला प्रधान को जाति सूचक गाली

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
– महिला ग्राम प्रधान ने मुख्य विकास अधिकारी से की लिखित शिकायत
– अमानक कार्य का रूपया अपने मिलने वालों की फर्म में हैं डालते
– सचिवालय की जगह अपने प्रतिष्ठान पर करते हैं काम
– दबंगों से धमकाते, जाति सूचक शब्दों से करते हैं अपमानित सचिव हृदेश पांडेय
कायमगंज / फर्रूखाबाद :-
ग्राम विकास अधिकारी देता है महिला
ग्राम प्रधान को जाति सूचक गाली देकर करता है अपमानित, महिला प्रधान ने लिखित शिकायत मुख्य विकास अधिकारी से की।
कायमगंज ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत नरैनामऊ की महिला ग्राम प्रधान किरन देवी ने एक लिखित शिकायती पत्र मुख्य विकास अधिकारी को भेजा जिसमे कहा है कि ग्राम विकास अधिकारी जाति के आधार पर
गाली गलौज कर अपमानित करते रहते है। प्रोपर्टी डीलर से मिलकर इंटरलाकिंग प्लग भी जबरदस्ती कर दी गई और अपनी दुकान सर्विस सेन्टर से पेमेन्ट करते हूँ। जब में मैने उनसे कहा कि अपनी पंचायत घर से स्वयं पेमेन्ट करो तो अपशब्दो का प्रयोग कर गाली गलौज करते है। और कहा कि यही से पेमेन्ट करूंगा पूरा सिस्टम पंचायत
घर से अपनी दुकान पर उठा लिया है।जिसमे कायमगंज ब्लाक से इनका गॉव 15 किमी दूर है। क्षेत्रीय राजनीति होने के कारण गॉव के दबंग बुलवा कर धामकाते है। जन्म म मृत्यु प्रमाण पत्र बनपाने हेतु 500/- रूपया की माँग की जाती है। ग्राम पंखायत मृत्यु व जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिये काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है। दिनांक-10-06 2024 को खंड विकास अधिकारी को
प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसमे दर्शाया गया था कि गमा देवी मंदिर के
पास इंटरलाकिंग प्लाटिग मे घाटिया ईट का इस्तेमाल किया गया है ।ग्राम विकास अधिकारी के द्वारा ग्राम विकास को जाच भी दिया गया फिर भी कई पेमेन्ट अपने मिलने वालों के फर्म मे डालने के चक्कर मे है। महिला प्रधान ने कहा कि अगर मुझ प्रार्थिनी या मेरे परिवार के साथा कुछ भी हो जाता है तो उसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्य ग्राम विकास अधिकारी का होगा। प्रार्थिनी का एक साल का मानदेय ग्राम विकास अधिकारी ने देने से इंकार कर दिया ग्राम विकास अधिकारी हृदेश पांडे आये आये दिन बदतमीजी से बात करते है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
