विद्यालय में वाहनों की जाँच करने गये एआरटीओ को बंधक बनाने का प्रयास

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
– चेयरमैन के निवेदन व आरोपी द्वारा गलती स्वीकारने पर निपटा मामला
कायमगंज / फर्रूखाबाद :-
विद्यालय में संचालित वाहनों की जाँच करनें गये एआरटीओ प्रवर्तन को बंधक बनाने का प्रयास कर अभद्रता की गयी। जिसके बाद पंहुची पुलिस और एसडीएम ने आरोपी को हिरासत में लेकर कोतवाली भेजा।
एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत कायमगंज के मोहल्ला चिलौली पठान स्थित किरन पब्लिक स्कूल में संचालित पांच वाहनों की वाहनों की जाँच करनें गये थे।उसी दौरान सूचना पर पहुंचें विद्यालय प्रबन्धक के पुत्र मृदुल गंगवार ने एआरटीओ को देखकर विद्यालय का दरवाजा बंद कर दिया। सूत्रों की मानें तो एआरटीओ से अभद्रता भी की गई। जिससे नाराज एआरटीओ ने एसडीएम रविन्द्र कुमार एसपी को कॉल कर घटना की जानकारी से अवगत कराया सूचना पर एसडीएम व कोतवाल रामअवतार फोर्स के साथ मौके पर पंहुचे और आरोपी स्कूल प्रबन्धक के पुत्र मृदुल को हिरासत में ले लिया और कोतवाली ले आये। एसडीएम कायमगंज रविन्द्र कुमार ने बताया कि विद्यालय प्रबन्धक के पुत्र मृदुल से विवाद हो गया था। उसे थाने लाया गया है।जाँच करायी जा रही है। जानकारी होने पर नगर चेयरमैन डा शरद गंगवार कोतवाली पहुंचें और अपने सरल स्वभाव से उन्होंने एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत से अपने ताऊ के पुत्र की गलती को स्वीकार करते हुए निवेदन करते हुए जांच में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
