आपत्तिजनक वीडियो बनाने वाला शिक्षक सुहाग नगरी का

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कायमगंज / फर्रुखाबाद :- आपत्तिजनक वीडियो बनाने वाला शिक्षक उत्तर प्रदेश की सुहाग नगरी का रहने वाला है। इसकी जानकारी उसकी पत्नी के द्वारा दिए गए उच्च अधिकारियों के शिकायती पत्र के माध्यम से ज्ञात हुआ।
आपको बता दे कि विगत दिनों पूर्व vnewslive24 ने शिक्षक द्वारा बनाई गई नाबालिक किशोरी के साथ अश्लील वीडियो से संबंधित कुछ समाचार प्रकाशित किए थे। शिक्षक जैसे महान गरिमामई पद को कलंकित करने वाले के बारे में जब कुछ अन्य जानकारी करने का प्रयास किया तो पता चला शिक्षक की पत्नी उससे काफी परेशान रहती है। उसने शिक्षक की करतूतों की लिखित शिकायत कोतवाली कायमगंज पुलिस, विभागीय उच्चाधिकारी एवम् जिलाधिकारी से भी की थी। लेकिन शिक्षक ने किसी तरह से उसकी शिकायत पर कार्रवाई नहीं होने दी। उसकी पत्नी ने अपनी पीड़ा को पत्र में लिखित रूप से कहा है कि उसका पति प्रवीन उर्फ सोनू पुत्र गीतम सिंह निवासी चंद्रवार गेट थाना दक्षिण जिला फिरोजाबाद का है। वह जू. हा. स्कूल घमघमा में सरकारी शिक्षक है। उसके 14वर्ष की पुत्री व 13 वर्ष का पुत्र भी है। पति प्रवीन का जनपद फर्रुखाबाद के थाना मेरापुर क्षेत्र के गांव निवासी प्रेमिका से नाजायज संबंध हैं। प्रेमिका ने 02/06/2019 में प्रवीन के विरूद्ध थाना हसायन जनपद हाथरस में एक मुकदमा भी पंजीकृत कराया था। बाद में प्रेमिका ने अच्छी रकम लेकर मुकदमा भी वापस ले लिया था। तभी से प्रवीन उसकी देखरेख नहीं करता है ना ही बच्चों के भरण पोषण के लिए उसे कुछ देता है। जिससे बच्चो की शिक्षा प्रभावित हो रही है। वह अपनी प्रेमिका से शादी करना चाहता है। शिक्षक की परेशान पत्नी इस समय अपने मायके जनपद एटा के थाना अलीगंज के एक गांव में रह रही है। समाचार पत्र के साथ में स्लंगन द्वितीय शिकायती पत्र की छाया प्रति जो दिनांक 15/06/2021 को जिलाधिकारी के नाम प्रेषित है। जिसकी प्रतिलिपि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फर्रुखाबाद को भी भेजी गई है। खैर जो भी हो यह प्रशासन की जांच का विषय है, लेकिन महिला की शिकायत पर यदि विभाग या प्रशासन ने संज्ञान लिया होता तो शायद इस शिक्षक में कुछ बदलाव होता की विभाग में उसके विरुद्ध कार्यवाही हो सकती है ! वायरल वीडियो में दिख रही किशोरी को अपनी पत्नी बता कर गुमराह कर रहा है। उसने कोतवाली पुलिस से साठ- गांठ कर अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा भी दर्ज करा दिया ताकि कोई उसके अन्य वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल न कर दे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
