साहब बहुएं शौच करने गई तो दबंगों ने की छेड़छाड़, पुलिस ने नहीं की कोई कार्यवाही, दबंगों ने पीटा
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कायमगंज / फर्रुखाबाद :- खेत में शौच करने गई महिलाओं को गांव के ही दबंगों ने छेड़छाड़ की जिसकी शिकायत महिलाओं ने उनके परिवार में की तो दबंगों ने उन्हें मारा पीटा। न्याय की उम्मीद लेकर पहुंची महिलाओं को कोतवाली पुलिस ने ठेंगा दिखाकर टरका दिया। पीड़ित महिलाओं ने संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर जिलाधिकारी को अपनी पीड़ा सुनाई।
नगर से सटे एक गांव की एक वृद्धा अपनी बहुओं को साथ लेकर संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंची। जहां उसने जिलाधिकारी को एक लिखित शिकायती पत्र देते हुए कहा की 24 सितंबर को सुबह 5:00 बजे उसकी बहुएं शौचक्रिया के लिए पास के करौंदे के खेत में गई थी। वही आड़ में छुपे महिपाल,रवि ने उनकी बहुओं को बुरी नीयत से दबोच लिया व उनके साथ अश्लील हरकतें की। बहुओं की तेज आवाज सुन हमारे पुत्र मौके पर पहुंचे तो उक्त दबंग लोग गली गलौज व जान से मारने की धमकियां देने लगे। घटना की शिकायत जब दबंगों के परिजनों से की तो उनके पुत्र और परिवार के अन्य लोगों ने घर में घुसकर लाठी डंडों से मारा पीटा। हम लोग किसी तरह से बच के वहां से निकले और पुलिस शिकायत की उक्त दबंगों द्वारा उनका कहर यहीं खत्म नहीं हुआ उन्होंने हमारी एक गर्भवती भैंस को भी घायल कर मार दिया व घर में रखे नगदी आदि सामान भी लूट ले गए। पुलिस को मौके पर सूचना भी दी लेकिन उन्हें कोई न्याय नहीं मिला। जब महिलाएं कोतवाली शिकायत करने पहुंची तो वहां से उनको यह कहकर टरका दिया गया कि यह तुम्हारा बिरादरी का आपस का मामला है तुम खुद निपटो जाकर हम लोग इसमें कुछ नहीं कर सकते हैं।परेशान महिलाएं जिलाधिकारी से न्याय की उम्मीद लगाकर संपूर्ण समाधान दिवस पर पहुंची और अपनी आपबीती सुनाई।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space