कायमगंज में मोबाइल लुटेरे का आतंक

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कायमगंज / फर्रूखाबाद :- सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले से शिक्षक से अज्ञात बाइक सवार लुटेरे मोबाइल लूट ले गए। लूट की सूचना पर आस- पास क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शिक्षक ने घर पहुंच कर घटना की जानकारी डायल 112 पुलिस को दी।
जनपद औरैया के मोहल्ला ब्रह्म व्रत के रहने वाले शिक्षक दीपक कुमार पुत्र वेद सिंह पाल वर्तमान में गांव दत्तू नगला में रह रहे हैं। वह प्रतिदिन की भांति सुबह 6:00 मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकले थे वह प्रतिदिन मंडी समिति तक जाते हैं। मंगलवार सुबह मंडी समिति से वापस आते समय प्राप्त है लगभग 5:45 बजे आर्यावर्त ग्रामीण बैंक व आरपी पैलेस के बीच एक बाइक पर दो लुटेरे निकले और शिक्षक के हाथ से मोबाइल छीन कर मोटर साइकिल से फरार हो गए। जब तक शिक्षक ठीक था चिल्लाता लुटेरे बाइक को तेजी से फर्राटा भरते हुए लेकर निकल गए। शिक्षक घटना की तहरीर लेकर कोतवाली कायमगंज पहुंचे जहां पर पुलिस कर्मियों ने प्रार्थना पत्र ले लिया और शिक्षक को जांच का आश्वासन देकर चलता कर दिया।
एक नवंबर को गांव प्रेम नगर निवासी अंशुल पुत्र राजेंद्र का मोबाइल सफेद अपाचे सवार दो अज्ञात लुटेरे लूट ले गए थे। सूत्रों की मानें तो वर्तमान में शादी समारोह का माहौल चल रहा है पड़ोसी जनपद के लुटेरे यहां काम के लिए आते हैं उन्ही में से कुछ लोग इस तरह की घटनाओं को भी अंजाम देते हैं पुलिस की नजरों से बचने के लिए वह लोग मजदूरी का बहाना बनाते हैं। इनमें से कुछ लोग भोगांव मैनपुरी अलीगंज एटा कासगंज के अराजक तत्व घटना को अंजाम देने के बाद तुरंत निकल जाते हैं। वहीं पुलिस लगातार हो रही इन लूट की घटनाओं से इंकार करती नजर आती है। नगर में हो रही लगातार मोबाइल लूट और टप्पेबाजी की घटनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है। इस प्रकार की घटनाओं से नगर में सनसनी फैल गई है। जागरूक नगर वासियों का कहना है की सुबह हल्की सर्दी का माहौल होता है जो मॉर्निंग बात के लिए महिला व पुरुष निकलते हैं वह अकेले ना निकले और अपने हाथ में वेत,डंडा सुरक्षा की दृष्टि से अवश्य रखें। पुलिस के भरोसे ना रहे क्योंकि पुलिस हर समय सुरक्षा नहीं कर सकती है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
