नाइट में ड्यूटी लगाकर करता था महिला कांस्टेबल का योन उत्पीड़न
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कानपुर :- Kanpur में चोरी के 25 लाख के जेवरात हड़पने के मामले में फंसे रेलबाजार थाने के पूर्व थानेदार विजय दर्शन (SI Vijay Darshan) पर अब एक महिला कांस्टेबल ने यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है। कांस्टेबल ने शिकायत में कहा है कि विजय दर्शन उसे लगातार नाइट शिफ्ट में ड्यूटी देकर यौन उत्पीड़न करते थे।
इस मामले में पुलिस कमिश्नर ने जांच के आदेश दिए हैं, जिसकी जिम्मेदारी यौन उत्पीड़न निवारण समिति (POSH) को सौंपी गई है। अक्तूबर 2024 में महिला कांस्टेबल ने यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के मुताबिक, थाने में तैनाती के दौरान विजय दर्शन ने ड्यूटी का दुरुपयोग करते हुए उसका उत्पीड़न किया। मामले की जांच एडिशनल डीसीपी महिला अपराध अमिता सिंह को सौंपी गई, लेकिन अब तक आरोपी दरोगा के बयान तक दर्ज नहीं किए जा सके हैं। तीन महीने पहले बर्रा-6 की रहने वाली शिक्षिका शालिनी दुबे के घर से 25 लाख के जेवरात चोरी हो गए थे।
जांच में सामने आया कि विजय दर्शन ने चोरी के आरोपी को पकड़ने और जेवरात बरामद करने के बाद उन्हें छोड़ दिया और जेवरात बेच दिए। इस मामले में उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था, लेकिन हाईकोर्ट के आदेश पर विजय दर्शन को बहाल कर दिया गया। कोर्ट ने 30 दिन के भीतर जांच पूरी करने का निर्देश दिया है। 16 दिसंबर 2024 को मामले में पुलिस ऑफिस में POSH कमेटी की बैठक आयोजित की गई थी। हालांकि, डीसीपी मुख्यालय आरती सिंह के अवकाश पर होने के कारण आरोपी विजय दर्शन के बयान दर्ज नहीं हो सके।
अब मामले की अगली बैठक 15 दिन बाद होगी। दागी दरोगा विजय दर्शन पर पुलिस कमिश्नरेट की कार्रवाई सवालों के घेरे में है। सोना चोरी मामले में तीन महीने बाद भी जांच पूरी नहीं हुई है। अब यौन उत्पीड़न के मामले में भी आरोपी पर कार्रवाई लंबित है। बयान तक दर्ज न होने से महिला कांस्टेबल को न्याय मिलने में देरी हो रही है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space