मकर संक्रांति पर जगह – जगह हुआ भोज का आयोजन
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कायमगंज / फर्रूखाबाद :- नगर समेत विभिन्न स्थानों पर मकर संक्रांति का पर्व श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया गया। नगर में दर्जनों स्थानों पर खिचड़ी का भंडारा हुआ। जिसमें तमाम लोगों ने प्रसाद छका। अनेक लोगों ने मंदिरों में पहुंचकर दर्शन पूजन करके गरीबों को दान देकर पुण्यलाभ अर्जित किया।
मंगलवार की सुबह अनेक भक्त मंदिरों में पहुंचे। विधि विधान से पूजन किया। इसके बाद गरीबों को खिचड़ी, तिल-गुड़ से बने पदार्थ, फल आदि दान किए। बाजारिया, स्टेशन रोड, किराना मंडी, शिवाजी मूर्ति, पुरानी गल्ला मंडी में जन सहयोग खिचड़ी का भंडारा हुआ। मोहल्ला बजरिया में शुभ गुप्ता, शौर्य गुप्ता, सम्राट, वेदांश, जिज्ञांश, देवांश गुप्ता , आरुष रस्तोगी आदि नन्हे – मुन्ने बच्चों ने तहरी वितरित की। वहीं गंगा दरवाजा स्थित मां लालता देवी मंदिर में सभासद सुनील गुप्ता, प्रदीप कुमार, किशन शाक्य, सचिन कुमार व अमित गुप्ता रोहित, सचिन, लव गुप्ता, किशन गुप्ता आदि ने विशाल भंडारे का आयोजन किया।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space