हॉस्पिटल कर्मियों ने मरीज की बुआ को बनाया बंधक, मचा हड़कंप

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
फर्रुखाबाद :- क्षेत्र के बढ़पुर स्थित सिटी हॉस्पिटल मैं एक मरीज की बुआ को बंधक बना लिया जिसकी सूचना पर प्रशासन में हड़कंप मच गया आनंद-फानन में पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी।
थाना अमृतपुर क्षेत्र के गांव बलीपुर पट्टी रानी निवासी सत्य बोधन अग्निहोत्री के पुत्र विट्ठलनाथ की 9 माह की पुत्री शांभवी की तबीयत खराब होने पर 14 जनवरी को उसे बालपुर स्थित सिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया था हालत में कोई सुधार न होने पर उनके पुत्र व पुत्रवधू 9 माह की बच्ची शांभवी को लेकर डॉ सी एन भल्ला को दिखाने ले गए। जिसकी जानकारी होने पर अस्पताल कर्मी नाराज होने लगे और उन्होंने मरीज की हुआ हिमांशी अग्निहोत्री को डिलेक्सी रूम में बंधक बना लिया। हिमांशी ने दोपहर 12:15 पर अपने पिता सत्यम बोधन को फोन द्वारा सूचना दी जिसकी जानकारी उन्होंने उच्च अधिकारियों को देते हुए पुलिस प्रशासन से की थाना कादरी गेट प्रभारी अमोद कुमार व अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंचा और जांच में जुट गया। युवती के पिता सत्यबोधन अग्निहोत्री ने घटना की लिखित शिकायत थाना कादरी गेट प्रभारी को दी।
अपना दल विधायक के पति हैं हॉस्पिटल संचालक
सिटी हॉस्पिटल जिसमें युवती को बंधक बनाया गया उसके संचालक डॉ अजीत गंगवार हैं। उनकी पत्नी डॉ सुरभि (अपना दल) विधानसभा 192 कायमगंज से विधायक है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
