नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9616953133 / 8318645910,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , ढाई घाट पर पहनावन पहनाने आये श्रद्धालुओं पर पुलिस पीएसी ने लाठियों से पीटा – V News Live24

V News Live24

Latest Online Breaking News

ढाई घाट पर पहनावन पहनाने आये श्रद्धालुओं पर पुलिस पीएसी ने लाठियों से पीटा

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

– पुलिस की पिटाई में आधा दर्जन से अधिक महिला ब पुरुष श्रद्धालु घायल

– शमशाबाद तथा शाहजहांपुर मार्ग पर घंटों जाम में फंसे श्रद्धालुओं ब राहगीरों का हुआ हाल बेहाल

– भीड़ ने की सीओ ब एसडीएम से खींचतान ब अभद्रता,लगाए पुलिस प्रशाशन मुर्दाबाद के नारे

शमसाबाद / फर्रुखाबाद :- 
ढाई घाट शमशाबाद की पवित्र गंगा नदी जहां पर रामनगरिया का मेला सजा हुआ है । माघ मेले को देखते हुए यहां श्रद्धालुओं द्वारा मनौतियां मनाने ओर मनोकामनाओं के पूर्ण होने पर श्रद्धा के अनुसार चढ़ावन ओर पहनाबन किए जाने का कार्य किया जारी है।
सुरक्षा के लिहाज से गंगा नदी तथा अलग अलग क्षेत्रों गश्त व्यवस्था जारी है बताया गया है कि बुधवार को थाना मिर्जापुर जनपद शाहजहांपुर की ग्राम बेहटा निहाल रहमादादपुर से एक परिवार के दो ट्रालियों से 60,70,लोग महिला पुरुष श्रद्धालु जो मनोकामनाओं के पूर्ण होने पर गंगा मैया को पहनाबन पहनाने के लिए ढाई घाट शमशाबाद आए थे बताते हैं जिस वक्त गंगा नदी में नाव के जरिए श्रद्धालुओं द्वारा पहनावन पहनाई जा रही थी उसी दौरान गस्त रत पुलिसकर्मियों क्रमशः शाहजहांपुर फर्रुखाबाद द्वारा श्रद्धालुओं पर लाठी चार्ज कर दिया गया बताया गया है विवाद इतना बड़ा की पुलिस पीएसी के जवानों द्वारा महिला पुरुष श्रद्धालुओं के साथ बेरहमी से मारपीट की गई श्रद्धालुओं के पीएसी ब पुलिस के द्वारा महिला ब पुरुष तथा बच्चों की लाइन लगाकर बर्बरता पूर्वज पिटाई की गई पुलिस की इस बर्बरता में सनोज कुमार पुत्र अमर सिंह निवासी बेहटा निहाल थाना मिर्जापुर जिला शाहजहांपुर घायल हो गया,जिसका पैर टूट गया जबकि अन्य लोगों में बादाम सिंह पुत्र अवध बिहारी के अलावा मंजू पत्नी स्वदेश,विपिन पुत्र सुरेश चंद्र,लौंग श्री,माया देवी पत्नी अवध बिहारी,रानी पत्नी अमर सिंह,गुड्डी देवी पत्नी अंकेश कुमार,रीता देवी के अलावा ममता देवी ब उनका देवर उदयवीर तथा सोनम नामक युवती सहित एक दर्जन से अधिक श्रद्धालुओं के साथ बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज ब अभद्रता की गई,जिसके बाद श्रद्धालु उत्तेजित हो गए और पुल पर घायल को चारपाई पर लिटा कर जाम लगा दिया, श्रद्धालू इतने ज्यादा उग्र हो गए कि उन्होंने पुल पर जाम लगा दिया,देखते ही देखते दोनों जनपदों की सीमाओं में लंबा चौड़ा जाम लग गया जो कि लगभग 4 किलोमीटर से अधिक का था,ये जाम लगभग 4 घंटे से अधिक देर तक लगा रहा, सबसे बड़ी बात यह थी जाम में फंसने वाले आम लोग ब श्रद्धालु बेहाल हो गए पुलिस प्रशासन व्यवस्थाओं को बहाल करने की बजाए आनंद के गोते लगा रहा था श्रद्धालुओं के अनुसार पहनावन के लिए आए सभी श्रद्धालुओं से अभद्रता की गई पुलिस के इस क्रूर रवैए को लेकर श्रद्धालु तरह तरह की चर्चाएं कर उन्हें कोश रहे थे बताया गया है पुलिस कर्मियो की पिटाई से सनोज कुमार घायल हो गया बताते हैं पिटाई से सनोज कुमार का पैर टूट गया मौके पर तड़प कर सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालने वाले पुलिस कर्मियों को कोश रहा था आम श्रद्धालुओं का कहना था पुलिस प्रशासन को यहां आम श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए लगाया गया या फिर बर्बर व्यवहार के लिए फिलहाल पुलिस पी ए सी द्वारा श्रद्धालुओं से बर्बर किए जाने को लेकर श्रद्धालुओं में तरह तरह की चर्चाएं आम थी। वहीं जाम की सूचना पर पहुंचे उच्चाधिकारियों द्वारा जबरिया उठाने का प्रयास करने पर उनके साथ उग्र ग्रामीणों ने खींचातानी कर पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।श्रद्धालुओं को मनाने के लिए पहुंचे एसडीएम कायमगंज रविन्द्र कुमार,सीओ संजय सिंह,तहसीलदार विक्रम सिंह, कायमगंज कोतवाल के काफी मान मनौवल के बावजूद भी उत्तेजित ग्रामीण जाम खोलने के लिए तैयार नहीं हुऐ,जिसके बाद एसडीएम कायमगंज ने घायल श्रद्धालुओं से आरोपित पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही के आश्वाशन पर जाम खुलवाया जा सका। घायलों को पुलिस द्वारा उपचार हेतु उनके क्षेत्र जनपद शाहजहांपुर भेज दिया गया है।

क्या बोले जिम्मेदार

घटना की जानकारी हुए उप जिलाधिकारी रविंद्र ने बताया की कुछ लोग गहरे पानी की तरफ जा रहे थे उसे मय सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियो ने रोका जिस पर अभद्रता हुई। बात में ग्रामीणों ने एकत्र होकर सुरक्षा शिविर में आकर अभद्रता की जिसमें पीएसी कास्टेबल हरीश घायल हो गए। घटना की जांच सीओ कायमगंज द्वारा की जाएगी। अभी दोनों पक्षों को समझा दिया गया है । जो दोषी पाए जाएंगे उन पर कार्यवाही की जाएगी।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

[responsivevoice_button voice="Hindi Male"]