बहादुरगढ़ रेलवे ट्रैक पर मिला कायमगंज के युवक का शव

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कायमगंज / फर्रूखाबाद :- कायमगंज के युवक का शव बहादुरगढ़ के रेलवे ट्रैक पर क्षति विक्षत अवस्था में पड़ा मिला। तलाश करते हुए परिजन युवक के शव को लेकर घर वापस आए और उसका अंतिम संस्कार किया।
नगर से सटे गांव मऊ रशीदाबाद निवासी शेर सिंह राजपूत का 24 वर्षीय पुत्र तनिष्क और सूर्या का शव बहादुरगढ़ के खरावार रेलवे ट्रैक पर क्षति विक्षत अवस्था में पड़ा मिला। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के बाद मोर्चरी में रखवा दिया था। मृतक के जीजा राजीव ने बताया कि तनिष्क गन्नौर पानीपत की एक कंपनी में ऑपरेटर पद पर नौकरी करता था। 19 जनवरी को वह कायमगंज घर आने के लिए निकाला था लेकिन वह घर नहीं पहुंचा। 20 जनवरी को किसी अन्य व्यक्ति के फोन से उसने जानकारी दी कि वह आनंद विहार बस अड्डे पर पहुंचा था जहां कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट कर उसका मोबाइल व नकदी छीन है। वह शकूरपुर बस्ती आ गया है। उसी दिन दूसरी बार भी किसी अनजान नंबर से बात की थी।उसके बाद से कोई सम्पर्क न होने पर पुलिस में गुमशुदी भी दर्ज कराई। खोजबीन के दौरान जीआरपी पुलिस ने मोबाइल पर शव की फोटो दिखाई। जिसकी शिनाख्त के बाद रोहतक मोर्चरी से शव लेकर कायमगंज आए और उसका अंतिम संस्कार किया।
शव आते ही पसरा सन्नाटा
गांव में गणतंत्र दिवस का पर्व मनाया जा रहा था लेकिन जैसे ही तनिष्क का शव गांव पहुंचा तो सारे गांव में सन्नाटा छा गया। परिवार वालों का रो – रोकर बुरा हाल हो रहा था। वहीं बुजुर्ग तनिष्क के पिता को ढांढस बंधा रहे थे।
पुलिस ने नहीं दिखाई गंभीरता
मृतक तनिष्क के जीजा ने बताया कि उसने गन्नौर पुलिस को सूचना दी थी किंतु पुलिस ने उसका कोई सहयोग नहीं किया।
मृतक भाई बहिन में सबसे छोटा था
मृतक तनिष्क की दो बहिन व एक बड़ा भाई है। पिता शेरसिंह ने बताया कि सबसे बड़ा बेटा कुलदीप, बेटी पूनम व अंशू है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
