चेहरा नोचा, जींस और स्वेटर पहनी.. मिली 30 साल की युवती की लाश

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
मनाली :- हिमाचल प्रदेश के मनाली शहर के पास एक युवती की लाश मिली है।जींस पेंट और स्वेटर पहने हुए इस युवती की पहचान नहीं हो पाई है।साथ ही चेहरे पर नोचने के निशान भी है।फिलहाल, शुरुआत में पता चला है कि युवती के मर्डर का यह मामला नहीं है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है।मनाली के डीएसपी केडी सिंह ने मामले की पुष्टि की है। उधर, घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार, मनाली के बाहंग के पास लोगों ने ब्यास नदी के किनारे पर युवती की लाश देखी।युवती के चेहरे पर नोचने के निशान हैं और नाक से नीचे का हिस्सा नोचा गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि किसी जानवर ने चेहरे को खाने की कोशिश की है। उधर, घटना के बाद आसपास के लोग एकत्र हुए और पुलिस को सूचना दी।
युवती की पहचान नहीं हो पाई-DSP
मनाली के डीएसपी केडी सिंह ने बताया कि युवती की पहचान नहीं हो पाई है और युवती के शरीर पर कहीं पर भी चोट के निशान नहीं है।उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चल रहा है कि युवती के चेहरे को किसी जानवर ने खाने की कोशिश की है। उन्होंने मर्डर की बात से इंकार किया है।चेहरे पर तेजाब फेंकने की चर्चाओं को डीएसपी ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है। फिलहाल, शव को कब्जे में लेकर अस्पताल भेजा गया है और पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
