सैकड़ों ट्रॉली अवैध मिट्टी खनन कर डाला जा रहा भराव, प्रशासन खामोश

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कायमगंज / फर्रूखाबाद :- क्षेत्र में खुलेआम चल रहा है अवैध मिट्टी खनन का कारोबार खनन माफिया बेखौफ होकर धरती का सीना छन्नी कर रहे।प्रशासन एवं खनन माफियाओ द्वारा सीएम की छवि को भी धूमिल करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। खनन माफियाओं द्वारा रात और दिन खनन के अवैध धंधे को अंजाम दिया जा रहा है। कोतवाली कायमगंज क्षेत्र मीरपुर के पास एक आम के बाग में हुई बाउंड्री में सैकड़ों ट्रॉली अवैध खनन कर लाई जा रही मिट्टी से भराव डाला जा रहा है। जबकि कायमगंज – फर्रूखाबाद व्यस्तम मार्ग पर दिन भर अधिकारियों व समाजसेवियों का आना जाना रहता है। लेकिन इस खनन को देखकर सभी चुप्पी साधे हैं, यूं कह सकते है कि कहीं न कहीं अधिकारियों का संरक्षण इन खनन कारोबारी माफियाओं को प्राप्त हो रहा है जिसमें सत्ता पक्ष की सांठ – गांठ भी हो सकती है जिस कारण विपक्ष के नेता भी खामोश हैं। वहीं दूसरी तरफ सीपी टीचर्स कालोनी कंपिल मार्ग से मुडौल की तरफ जाने वाले मार्ग पर लगभग कई हजार ट्राली मिट्टी डालकर कर कई बीघा खेत समतलीकरण किया जा रहा है। सूत्रों की माने तो इतनी अधिक मिट्टी डालने के लिए माइनर की परमीशन चाहिए होती है जो कि लखनऊ से मिलती हैं।
अवैध खनन को लेकर डीएम-एसएसपी द्वारा कार्रवाई करने की जगह शांत बैठे हुए हैं। जिसकी वजह से खनन माफियाओं के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। वही वाटर लेवल भी नीचे गिरता जा रहा है किसानों को आने वाले समय में भूमि की सिंचाई करने के लिए पानी भी उपलब्ध नहीं हो पाएगा और जनता भी एक-एक बूंद पानी के लिए तरसेगी।पुलिस एवं प्रशासन चाहे तो खनन माफिया बिना राजस्व जमा किए एक ट्रॉली मिट्टी भी कहीं नहीं ले जा सकते। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है।प्रशासन भी आंख बंद करके अवैध खनन का तमाशा देख रहा है।प्रशासन किसी गरीब मजदूर किसान को अपने खेत से भी खनन नहीं लाने देता है । सूचना पर परमिशन दिखाने पर ही वाहनों को जाने दिया जाता है।अब तो स्थानीय पुलिस प्रशासन की हालत यह हो गई है जो भी आता है अपने आप को सत्ता का खास बताता है और लोगों अपना खौफ दिखाते हैं।जबकि योगी शासन जीरो टॉलरेंस की सरकार के दावे करते नजर आते हैं।उनके पसंदीदा अधिकारी अवैध खनन को लेकर बिल्कुल शांत बैठे हुए हैं जबकि अवैध खनन को लेकर डीएम एसएससी को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। किसानों ने अवैध खनन को लेकर कई बार ज्ञापन व शिकायत की पत्र भी एसडीएम को दे चुके हैं। अबैध खनन एवं ज्यादा पैसा कमाने के लालच में किसानों की कृषि भूमि बर्बाद हो रही है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
