कार्यालय परिसर में रिश्वत लेते, शराब पीते सचिव का वीडियो वायरल

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कायमगंज / फर्रुखाबाद :- ग्राम पंचायत सचिव शराब आदि के अलावा भ्रष्टाचार जैसे कई गम्भीर आरोप ग्रामीणों ने लगाए है। सचिव द्वारा खुलेआम बीच बाजार एवं अपने आवास पर शराब पीनेके वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ब्लाक कायमगंज के कमालपुर,राईपुर चिनहटपुर ,इकलहरा आदि ग्राम पंचायतों में तैनात
एक ग्राम पंचायत सचिव जयवीर राजपूत पर उनकी ही एक ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान शमी खां ने आवास जांच व विकास कार्य कराए जाने के नाम पर तय की गई धनराशि चालीस हजार रूपए रिश्वत बतौर कार्यालय परिसर में लिए जाने का आरोप लगाया है। उसका भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताते चले कि बीते दिनों प्रधान व उसके समर्थकों पर आवास की जांच करने के दौरान मारपीट व सरकारी अभिलेख फाड़ने का भी आरोप लगाया था। जिसका मामला दो दिन बाद पुलिस ने राजनैतिक दबाब पड़ने के बाद दर्ज किया था। सचिव के नशे में अपने आपको भाजपा के एक जनप्रतिनिधि का रिश्तेदार कहते सुना गया है। यह वीडियो बीते दिनों पूर्व का है। सचिव के खिलाफ प्रधान समर्थकों ने मोर्चा खोल दिया है। अव वह जिला स्तर पर धरना प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहे हैं।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
