साहब दबंग अधिकारियों और पुलिस की भी नहीं सुनता, जबरिया निकाल रहा है खेत से पानी

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कंपिल / फर्रूखाबाद :- दबंगों द्वारा जबरिया खेत से समरसर्बिल पानी चलाकर फसलों को नुकसान पहुंचा जा रहा है, अधिकारियों के निर्देश के बावजूद दबंग पर कोई कार्यवाही न होने से उसके हौसले बुलंद हैं वहीं पीड़ित न्याय के लिए लगातार अधिकारियों की चौखट के चक्कर काट रहा है।
थाना कम्पिल क्षेत्र के गांव खेतलपुर सौरिया निवासी हरिकिशन जिलाधिकारी को दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र में कहा है कि उसके खेत के समीप एक मात्र चकरोड है । उक्त चकरोड वाली भूमि सुमित चौहान आदि लोग चकरोड से निजी समरसर्बिल का पानी उसके खेत से निकाल रहे हैं। विरोध करने पर झगड़ा फसाद पर आमादा हो जाते हैं साथ ही झूठे मामले में फसाने की धमकियां देते हैं। पीड़ित ने बताया कि अधिकारी जांच करने मौके पर आए थे। और दबंग को हिदायत भी थी लिखित समझौता भी कराया गया। लेकिन दूसरे दिन फिर खेत से पानी निकालने लगा है विरोध करने पर राइफल निकाल लाते हैं। पीड़ित के बच्चे डर की वजह से स्कूल भी नहीं जा पा रहे है। पीड़ित ने जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी से जांच कर दबंगों पर कार्यवाही की उम्मीद जताई है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
