मंदिर का रास्ता बंद, साधू परेशान, मूकदर्शक बना प्रशासन

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कायमगंज / फर्रुखाबाद (VNL24) :- दबंगों ने किया मंदिर का रास्ता बंद, साधु रास्ता खुलवाने के लिए कई महीनो से काट रहे अधिकारियों की चौखट के चक्कर ।
उपजिलाधिकारी से न्याय की उम्मीद लिए पहुंचे वृद्ध ने बताया कि वह क्षेत्र के गांव ग्वार नगला कुआं खेड़ा खास निवासी रामदास उर्फ रामानन्द है और साधू धार्मिक प्रवृत्ति से जुड़ा हुआ आश्रम में रहकर पूजा अर्चना करते हैं। उसने ग्वार नगला गुदी नगरिया में झाड़िया आदि काट कर साफ स्वच्छ जगह कर मन्दिर व आश्रम अपने पूजा पाठ व जीवन यापन करने के लिये रहन वसेरा ‘बनाया है। जहां पर लगभग 42 वर्षो से पेड़ फुलवारी आदि पेड़ पौधे लगाकर छोटा से मन्दिर बनाकर टीन सैट व झोपड़ी डालकर गुजर बसर चला आ रहा है। उसी गाँव के दवंग व भूमाफिया आमोद व विनोद पुत्रगण रामेश्वर व इनके अन्य परिवारिक व्यक्ति द्वारा आश्रम में लगें हरे पेड़ो को विना अनुमति के विपक्षीगणों द्वारा पेड़ को काट कर लकड़ी अपने घर ले जाते रहें आश्रम उजाड़ने लगें उक्त व्यक्ति आश्रम पर शराब व मांस खाते है। जिसका विरोध किया तो विपक्षीगण रंजीशन मानते हुये साधू बाबा के साथ मारपीट करने पर साथ बाबा को दिनांक 30/12/2024 दिन सोमवार समय लगभग 6 वजे शाम को प्रार्थी को विपक्षीगणों ने माँ-बहन की गन्दी गन्दी गालियां दी जिसका प्रार्थी ने विरोध किया तो प्रार्थी को लात घूसों थप्पड़ों से मारा पीटा था जिसकी सूचना सम्बन्धित थाना कोतवाली कायमगंज से लिखित तहरीर दी गई थी लेकिन पुलिस से साठ-गाँठ करके विपक्षी के दवाव में क्षेत्रीय पुलिस अपना कार्य नहीं किया। अब उक्त लोगों ने मंदिर का रास्ता बंद कर दिया है। विगत कई महीनों से प्रत्येक संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत कर रहा हूं। न जाने कब प्रशासन से न्याय मिलेगा ?

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
