मार्ग दुर्घटना में घायल युवक की उपचार के दौरान मौत

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शमसाबाद / फर्रुखाबाद :- आलू खरीदारी के लिए गए युवक की सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया कानपुर में उपचार की दौरान मौत हो गई । मौत की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया।
कस्बा के मोहल्ला दलमीर खाँ निवासी बादशाह का 22 वर्षीय पुत्र सुधांशु उर्फ पुनीत कुमार लोधी एक सप्ताह पूर्वआलू की खरीदारी करने के लिए मोहम्मदाबाद गया था। वापसी के दौरान भोलेपुर मोहम्मदाबाद मार्ग पर गैसिंहपुर गांव के निकट एक कार चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए जोरदार टक्कर मार दी । दुर्घटना में युवक पुनीत कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया । सूचना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को लोहिया अस्पताल भिजवाया। हालत गंभीर देखकर लोहिया अस्पताल के चिकित्सको ने कानपुर हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई । सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। शव देखकर बाबा रामनिवास ,दादी शिव देवी,पिता बादशाह, माता पुष्पा देवी, भाई, बहिनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा था।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
