संदिग्ध अवस्था में रात के अंधेरे में किशोरी को ले गए बाइक सवार

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
– वीडियो वायरल के बाद मचा हड़कंप , परिजन फरार
कायमगंज / फर्रुखाबाद :- पड़ोसी द्वारा रात के अंधेरे में किशोरी को बाइक के अंधेरे में चादर में लपेटकर ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से नगर में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस जांच में जुटी। पड़ोसियो ने लगाए आरोप।
नगर के मोहल्ला नुनहाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें बाइक पर सवार दो लोग चादर में लपेट किसी को ले जाते दिखाई दे रहे हैं जिसे देखकर नगर में चर्चा का माहौल व्याप्त हो गया जब जानकारी की गई तो पता लगा कि नुनहाई मोहल्ले के रहने वाले विजेंद्र ठाकुर के घर से बाइक द्वारा दो युवक किशोरी को चादर में लपेट कर 02 मार्च की सुबह
लगभग ढाई बजे ले जा रहे हैं। रात में उस कुत्ते भौंकने की आहट पर जब लोगों की चर्चा तो लोगों ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले जिस पर चर्चा संदेह पर होने लगी। कुछ लोगों ने दबी जुबान से बताया कि किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है? या हत्या ? आखिर किशोरी को इस तरह से परिजन अज्ञात रिश्तेदार रात के अंधेरे में इस तरह से को क्यों ले गए।
इस घर में पहले भी हुईं है संदिग्ध मौतें
नुनहाई मोहल्ले की महिलाओं ने पुलिस को बताया कि किशोरी की मां की मौत आग से जलने से हुई थी उसके बाद मायके वालों से समझौता हो गया था। उसके बाद किशोरी के दिव्यांग पिता ने दूसरी शादी कर ली थी। मुनीम की एक पुत्री की कीटनाशक पदार्थ खाने से मौत हुई थी जिसको यहां से ले गए बाद में अंतिम संस्कार कहां किया किसी को पता नहीं। किशोरी की संदिग्ध मौत से इंकार नहीं किया जा सकता है।
जांच करने पहुंचे पुलिस दरोगा की हुई बहस
वीडियो वायरल होने पर जांच में पहुंचे दरोगा अबधेश कुमार की महिलाओ से बहस होने लगी। दरोगा ने कहा कि यदि कोई अपने दुःख में तुम्हे शामिल ना करना चाहता है तो यह उसकी मर्जी है। क्या पता वह बीमार हो और उसे दिखाने ले गए हो।यदि आपको कुछ शक है तो तहरीर दो। जिस पर महिलाओं ने कहा कि आप इसकी जानकारी करें हमको तो लगता है कि इन लोगों ने किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है। रहस्य खोलना आपका काम है। यदि लड़की बीमार है तो उसका उपचार कहां हो रहा बता दीजिए। इनके यहां हुईं सारी मौत संदिग्ध है।
वीडियो वायरल होने के सभी फरार
किशोरी को बाइक पर ले जाते हुए वीडियो वायरल होने की जानकारी पर जब चर्चा हुई तो पता चला कि मुनीम का परिवार 6 मार्च को परिवार सहित कहीं चले गए। उनके साथ उनकी नातिन दिखाई नहीं दी। जिससे किशोरी के साथ अप्रिय घटना से इंकार नहीं कर सकते।
किशोरी को न्याय दिलाने का करूंगी प्रयास
व्यापार मंडल की नगर अध्यक्ष मधु गंगवार ने कहा कि महिला व्यापार मंडल की सभी नारी शक्ति किशोरी की संदिग्ध अवस्था कि निष्पक्ष जांच कराने का प्रयास किया करेंगी अगर किशोरी बीमार है तो उसे दिखाया जाए और यदि उसकी मौत हुई है तो उसकी जाट कराकर दोषियों को सदा दिलाने का पूरा प्रयास करूंगी।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
