नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9616953133 / 8318645910,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , चार सौ अज्ञात, साठ महिलाओं सहित चौदह ज्ञात पर मुकदमा दर्ज – V News Live24

V News Live24

Latest Online Breaking News

चार सौ अज्ञात, साठ महिलाओं सहित चौदह ज्ञात पर मुकदमा दर्ज

मरघट की भूमि पर कब्जा, फिर आक्रोशित ग्रामीण
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

कायमगंज / फर्रुखाबाद :- कायमगंज अचरा मार्ग स्थित गांव सत्तारनगर में शुक्रवार को एक भूखंड कब्जे के विवाद को लेकर हुए विवाद में कब्जेदार ने 14 नामजद ग्रामीणों के अलावा 3 से 4 सौ पुरूषों व 50, 60 महिलाओ के विरुद्ध मुकददमा पंजीकृत कराया।
क्षेत्र के गांव सत्तारनगर – झब्बूपुर में दो दिन पूर्व सड़क किनारे स्थित भूखंड पर कोर्ट के आदेश पर पुलिस प्रशासन ने वरझाला निवासी संतोष दिवाकर को कब्जा दिलाया गया था। जिसका आस- पास के कई गांव इनायतनगर, पित्तौरा, सुभानपुर, सत्तारनगर, लाटूरनगर और झब्बूपुर के ग्रामीणों ने विरोध किया था। उनका कहना था कि उक्त भूखंड श्मशान घाट है। जहां इन गांवों के बच्चों के शव को दफनाया जाता है। इसके अलावा जो लोग गंगा तक अंतिम संस्कार के लिए नहीं जा पाते हैं उनके शवों का अंतिम संस्कार यहीं पर करते हैं। ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए पुलिस ने बुधवार को दो दिन के लिए काम रूकवा दिया था। शुक्रवार को जब संतोष दिवाकर मजदूरों के साथ मौके पर पहुंचे तो आस पास क्षेत्रों के ग्रामीण वहां आ गए थे। इस बार महिलाओं ने मोर्चा संभाला और हाथों में लाठी डंडे लेकर वे वहां आ पहुंची। महिलाओं और ग्रामीणों को आता देख संतोष दिवाकर और मजदूर मौके की नजाकत को भांपकर वहां से निकल भाग आए। जिसकी सूचना पुलिस को दी। ग्रामीणों के विरोध की खबर पाकर प्रभारी निरीक्षक अनुराग मिश्रा दलबल सहित वहां पहुंच गए थे। पुलिस को भी ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा था। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस बैरंग वापस लौट आई थी। उक्त मामले में संतोष दिवाकर ने इनायतनगर निवासी महिमाचंद्र, सतेंद्र, संजीव, चंद्र शेखर, विजय, अजय, सुधीर, नानकराम, जबर सिंह, वारिस खां, रामू, ओमपाल, सतेंद्र, बरझाला निवासी हुकुम सिंह के अलावा 60 महिलाओं व लगभग 400 अज्ञात के खिलाफ बलवा सहित अन्य कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

[responsivevoice_button voice="Hindi Male"]