ईमानदारी का पीटते हैं ढोल,बीएसए नहीं दे रहे आरटीआई का जवाब

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
– आपत्तिजनक वीडियो बनाने वाले शिक्षक पर विभाग के उच्चाधिकारी मेहरबान
– आपत्तिजनक वीडियो बनाने वाले शिक्षक की मां का सरकार रिश्तेदार बीएसए ऑफिस में है बाबू
फर्रुखाबाद :- सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 को लेकर सरकारी महकमे की तानाशाही अब बेहिसाब हो चली है। जिले में ऐसे कई विभाग हैं जो स्वयं के ईमानदारी का ढ़ोल पीटते हैं लेकिन विभागीय सूचनाएं देने से कतराते हैं। इसलिए कि विभाग की संपूर्ण कारगुजारियां बाहर आ जाएंगी। इस मामले में जिले का बेसिक शिक्षा विभाग भी पीछे नहीं है। यहां भी आरटीआइ का जवाब देना महकमे के जिम्मेदार उचित नहीं समझते। बीएसए कार्यालय फर्रूखाबाद को 24 अक्टूबर 2024 को एक आवेदन देकर शमसाबाद ब्लॉक के एक शिक्षक प्रवीण कुमार प्रधानाचार्य खुड़ना घमघमा से संबंधित कुछ जरूरी जानकारियां मांगी गई थी, लेकिन उसका जवाब आज तक नहीं आया। ऐसा विभाग की कमियों को छिपाने के लिए किया जा रहा है। आरटीआई के तहत विभाग से जानकारी मांगी गई थी कि जनपद में ब्लाक क्षेत्र शमसाबाद के गांव खुड़ना घघमघमा घमा उच्च प्राथमिक विद्यालय में तैनात इंचार्ज प्रधानाध्यापक प्रवीण कुमार की नियुक्ति के समय लगाए गए समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्र, जाति प्रमाणपत्र ,मूल निवास एवं आय प्रमाण पत्र की प्रमाणित छाया प्रति।
शिक्षक प्रवीण कुमार की आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के प्रकरण में खंड शिक्षा अधिकारी सदर व खंड शिक्षा अधिकारी मोहम्मदाबाद द्वारा जांच के दौरान दी गई जांच आख्या की छाया प्रति। शिक्षक प्रवीण कुमार के निलंबन के पश्चात उनके द्वारा दिए गए स्पष्टीकरण की प्रमाणित छाया प्रति। एवं उन पर विभाग द्वारा दोषी पाए जाने के उपरांत की गई कार्यवाही की मांग की गई थी। लेकिन विभाग के जिम्मेदारों ने भी अहम सूचनाओं को देना उचित नहीं समझा। इससे स्पष्ट होता है कि संबंधित विभाग अपने अंदर की सूचनाओं को दबा कर रखना चाहता है, ताकि विभाग की कारगुजारियों पर पर्दा पड़ा रहे। वहीं सूत्रों की मानें तो इस शिक्षक के मां का एक सगा रिश्तेदार बीएसए ऑफिस में बाबू के पद पर कार्यरत है। जिस कारण आपत्तिजनक वीडियो वायरल में दोषी पाए जाने के बावजूद विभाग द्वारा उस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। इतना ही नहीं सूत्र बताते हैं कि इस बाबू के कारण ही वह अधिकांश शनिवार को अपने पैतृक गांव कटाई जनपद हाथरस बिना अवकाश लिए जाता है और मंगलवार को वापस कायमगंज अपने किराए के घर में आता है।
शेष ………….. ?

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
