पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई के हत्यारों पर हो कड़ी कार्यवाही, पत्रकार सुरक्षा आयोग का हो गठन

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
फर्रुखाबाद :- प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया एसोसिएशन के पदाधिकारिओं ने सीतापुर पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई को जिला कार्यालय में श्रद्धांजलि दी और हत्यारों की गिरफ्तारी की उठाई मांग, मुख्यमंत्री संबोधित सौंपा ज्ञापन।
एसोसिएशन की कोर कमेटी के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन कहा गया है कि 8 मार्च 2025 दिन शनिवार को कानपुर से प्रकाशित अख़बार के सीतापुर तहसील संवाददाता राघवेंद्र बाजपेयी की दिनदहाड़े गोली मारकर निर्मम हत्या के मामले में एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव संजय शर्मा के नेतृत्व में वरिष्ठ पत्रकार सर्वेद्र कुमार इंदु अवस्थी,
विकास दूबे, विनय सक्सेना,इरशाद अली, महेश वर्मा, ताहिर खां बज्जू, मोहनलाल गौड़, दीपक तिवारी, अनिल प्रजापति, इशरत अली, ज्ञानचंद्र, मुन्ना लाल, दानिश खां, उपेंद्र मिश्रा, विकास कांत, हिरदेश कुमार, शिवांकर, शाहनवाज खां, आलोक, इल्यास अहमद, अर्चना श्रीवास्तव आदि लगभग दो दर्जन से अधिक एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने फर्रुखाबाद ज़िला मुख्यालय पहुँच कर मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि मृतक पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी की हत्या में शामिल आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर कड़ी कार्यवाही की जाए। हत्या में शामिल दोषियों पर सख्त कार्यवाही की जाए ताकि इस प्रकार की घटना किसी और के साथ न हो सके । मुख्यमंत्री से प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा आयोग का गठन किये जाने की मांग भी की है ताकि पत्रकारों के मन में किसी भी प्रकार का भय उत्पन्न न हो और पत्रकार सुरक्षा के साथ शासन की मंशा के अनुसार निर्भीक होकर समाचारो का प्रकाशन कर सकें।
फर्रुखाबाद जिले के वरिष्ठ ज़िला उपाध्यक्ष इरशाद अली ने कहा कि मृतक पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी के आश्रितों को 25 लाख की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाये साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाये ताकि पत्रकार के परिवार की जीवनी चल सके। ज़िला कोषाध्यक्ष विकास दुबे ने कहा की पत्रकारों का उत्पीड़न अब वर्दास्त नहीं होगा यदि मृतक पत्रकार के हत्यारों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्यवाही नहीं की गई तो एसोसिएशन धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होगा।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
