झाड़ियों में अचेत मिला चालक, पुलिस ने कहा घटना स्थल बदायूं

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कायमगंज / फर्रुखाबाद :- पिकअप चालक को अचेत कर पिकअप ले गए लुटेरे, झाड़ियों में चालक को फेंक गए, सुबह सूचना पर पहुंचे परिजन कोतवाली लेकर पहुंचे, पुलिस ने घटना स्थल बदायूं बताकर किया चलता।

क्षेत्र के गांव भटासा मार्ग पर रविवार की सुबह झाड़ियों में एक युवक अचेत अवस्था में पड़ा कराह रहा था। तभी उधर से गुजर रहे एक ई रिक्शा चालक की नज़र उस पर पड़ी तो वह उसके पास गया और उसे उठाया और जानकारी की तो युवक ने उसे अपना नाम दामोदर सिंह (28) पुत्र दुलार सिंह ग्राम अहरुइया कुंवर गांव जनपद बदायूं बताया। उसने चालक के परिजनों से युवक की वार्ता कराई। सूचना पर पहुंचे परिजन दामोदर को लेकर कोतवाली पहुंचे जहां उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए बताया कि दामोदर अपनी पिकअप संख्या उप्र 24 टी 8579 लेकर रामलीला मैदान के पास आया था। वहां दो लोगों ने उसकी पिकअप कायमगंज से पेड़ लाने के लिए बुक की थी। दामोदर ने बताया कि इन लोगों से कंपिल में बाइक सवार दो युवक मिले थे।

जिनके साथ पुलिया के आगे फर्रूखाबाद मार्ग पर स्थित एक होटल पर खाना खाया। बाद में एक कोल्ड ड्रिंक पी थी जिसके बाद वह बेहोश सा होने लगा तो चारों लोग उसे पिकअप पर बैठाकर ले गए। उसके बाद सुबह जब होश आया तो परिजनों को जानकारी दी। जिसके बाद परिजनों के साथ घटना की जानकारी कोतवाली कायमगंज पहुंच कर पुलिस को जानकारी दी तो पुलिस ने कहा कि तुम्हारा घटना स्थल जनपद बदायूं है वहां मुकदमा दर्ज कराओ। खैर जो भी हो अब पीड़ित अपना मुकदमा लिखाने को भटक रहा है।
कोतवाली प्रभारी अनुराग मिश्रा ने बताया कि जानकारी मिली है होटल पर जाकर जानकारी की तो पता चला कि गाड़ी दूसरा चला रहा था। प्रथम दृष्टया में घटना संदिग्ध दिखाई दे रही है। मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल घटना की लिखित तहरीर नहीं मिली है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
