झोपड़ियों में लगी आग, गृहस्थी जलकर राख, खुले आसमान में रहने को मजबूर

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कम्पिल / फर्रुखाबाद :- चूल्हे की चिंगारी से लगी आग से तीन घरों की गृहस्थी जलकर राख ढेरी में बदल गई। क्षेत्रीय लेखपाल मामले की जानकारी जुटाने में लगे वही आग लगने के बाद ग्रामीण परिवार सहित खुले आसमान में रहने को मजबूर हैं।
क्षेत्र के गांव ग्राम पुंथर दयामाफी पोस्ट सिकंदरपुर खास में खाना बनाते समय उठी चिंगारी ने विकराल रूप ले लिया। जिससे तीन झोपड़ियों में रखा गृहस्थी का सामान निकालने पर समिता कश्यप व पप्पू कश्यप का चेहरा झुलस गया। एक मवेशी भी झुलस कर घायल हो गया। मीरा कश्यप ,सुमिता कश्यप ,रूबी कश्यप ,पप्पू कश्यप ,नारायण कश्यप,संजू कश्यप ,विशाल कश्यप, तीनों लोगों की गृहस्थी का पूरी तरह जल कर राख की ढेरी में बदल गया जिसमें सोने – चांदी के जेबरात , बाइक,बैंक की पास बुक खाने-पीने का अनाज बक्सों में रखा सभी सामान जैसे बच्चों के बड़ों के सभी के कपड़े जलकर राख हो गए । पास में लगे पंपिंग सेट को चालू कर कर गांव के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
