निहास खोदने के दौरान मलवे में दबे मजदूर, दो की मौत रेस्क्यू जारी

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
फर्रुखाबाद :- निहास खोदने के दौरान अचानक दीवार गिरने से दबे दो मजदूरों की दबने से घायल हो गए उन्हें निकाला गया। पुलिस ने उन्हें लोहिया अस्पताल भेजा। जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया।
थाना कादरी गेट के मोहल्ला अल्लानगर बढ़पुर में राघव दुबे निवासी अड़ियाना के प्लाट में निहास की खुदाई का कार्य चल रहा था । उसी दौरान अचानक पड़ोस के पूर्व सैनिक अमरीश तिवारी के प्लाट की निहास की दीवार भरभरा कर कार्य कर रहे मजदूरों पर गिर गई। जिसमें कई मजदूर चपेट में आ गए। पुलिस कड़ी मशक्कत के बाद 50 वर्षीय इशरत पुत्र अशरफ निवासी अड़ियाना व 50 वर्षीय रंजीत पुत्र राजा राम जाटव निवासी बढ़पुर को चिकित्सक प्रमोद वर्मा ने मृत घोषित कर दिया। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी व एसपी आलोक प्रियदर्शी, एसडीएम सदर रजनीकांत ने मौके पर आकर जांच की। अभी रेस्क्यू अभियान जारी है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
