कलेक्ट्रेट में युवती ने किया आत्मदाह का प्रयास, पत्रकार ने युवती को दबोचा

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
फर्रूखाबाद :- पुलिस विभाग के चक्कर काट काट कर परेशान हुई युवती ने कलेक्टर परिसर में अपने ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने का प्रयास किया। घटना को भाप कैमरा छोड़ पत्रकार ने युवती को दबोचा जैसे तैसे उससे पेट्रोल की बोतल छीनी, परिसर में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उसे अपनी अभिरक्षा में लिया।
नगर के मोहल्ला ग्वालटोली निवासी एक युवती पेट्रोल की बोतल लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में प्रवेश हुई और माचिस व पेट्रोल की बोतल निकाल कर उसने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़कना शुरू कर दिया। घटना को भांप वहां मौजूद पत्रकार राजीव कुमार ने कैमरा छोड़ भाग कर युवती को दबोच लिया और किसी तरह से उससे पेट्रोल की बोतल छीनी। मामले को समझते हुए वहां मौजूद पुलिस सुरक्षाकर्मियों ने आनन – फानन में महिला को अपनी अभिरक्षा में ले लिया। महिला ने आरोप लगाया कि वह फतेहगढ़ निवासी रोहित कटियार निवासी से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। उसकी मां व अन्य घर वालों की इसकी जानकारी थी। मैने रोहित की मां से शादी की बात कही तो उन्होंने कहा कि तुम अभी नाबालिग हो तो मैने कहा ठीक है जब मैं बालिग हो जाऊ तो शादी कर लेना। इसी दौरान उन्होंने रोहित की शादी तय कर ली। जानकारी होने पर मैने घटना की शिकायत कोतवाली पुलिस से कही जहां तैनात रक्षा ने दूसरे पक्ष से साठ – गांठ कर मुझे उनके साथ भेज दिया। रोहित ने मेरे साथ एक मंदिर में शादी की। जब मैं ससुराल पहुंची तो मेरे साथ मारपीट कर निकाल दिया। मैं लगातार थाने के चक्कर काट रही हूं, रक्षा मैम ने विपक्षियों से लाखों रूपए ले लिए हैं और कोई कार्यवाही नहीं कर रही हैं। इसलिए उसने यह कदम उठाया। युवती जिद पर अड़ी थी कि वह जाएगी तो उसी रोहित कटियार के घर नहीं तो अपनी जीवन लीला समाप्त कर लेगी। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
