प्रेम प्रसंग में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, परिजनों ने हत्या का आरोप लगा थाना का घेराव किया

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
फर्रुखाबाद :- जनपद के थाना जहानगंज क्षेत्र अंतर्गत कोरीखेड़ा गांव में प्रेम प्रसंग एक युवक की जान का कारण बन गया। शिवा (23) पुत्र अनिल राजपूत निवासी नगला चाहर चार दिन पूर्व अपनी प्रेमिका के बुलावने पर घर से निकल आया था और इसके बाद से लापता हो गया। गुरुवार को उसका शव गांव के ही एक मक्का के खेत में मिला, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
सूत्रों के अनुसार, शिवा पेशे से ट्रक चालक था और एटा निवासी ट्रक मालिक के पास कार्य करता था। रविवार को वह ट्रक लेकर कानपुर गया हुआ था। तभी कोरीखेड़ा गांव निवासी स्वीटी सक्सेना ने फोन कर उसे अपने घर बुलाया। प्रेमिका के बुलावे पर शिवा ट्रक वहीं छोड़कर सीधे कोरीखेड़ा पहुंचा, लेकिन इसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चला।
थाने के बाहर जाम लगाकर प्रदर्शन
गुरुवार की शाम गांव के ही पूर्व प्रधान शैलेश के मक्का के खेत में शिवा का शव मिलने की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया था । शव की पहचान होते ही परिजनों ने हत्या की आशंका जताई और पुलिस से कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर दिया है। शनिवार सुबह शिवा के परिजन और ग्रामीणों की भीड़ शव को लेकर थाना जहानगंज पहुंची और थाने के बाहर जाम लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया।
लेखपाल और पुलिसकर्मियों को जान बचाकर भागना पड़ा
जब पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की, तो माहौल बिगड़ गया और पथराव शुरू हो गया। थाना दिवस चल रहा था, पथराव की चपेट में थाने में मौजूद कई लेखपाल और पुलिसकर्मी आ गए। उन्हें जान बचाकर भागना पड़ा। हालात को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इसके बाद में पुलिस ने स्वयं ट्रैक्टर स्टार्ट कर शव को हटवाया और जाम खुलवाया।
अलग-अलग एंगलों से जांच शुरू
घटना की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय सिंह, क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद राजेश द्विवेदी, थानाध्यक्ष जहानगंज जितेंद्र पटेल सहित नवाबगंज, कमालगंज, मोहम्मदाबाद, फतेहगढ़ थानों की फोर्स और बुलाई गई पीएसी की दो गाड़िया मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। मृतक के परिजनों का आरोप है कि शिवा की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते की गई है। वे प्रेमिका और उसके परिवार से पूछताछ की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा लिया है और मामले की जांच विभिन्न एंगलों से शुरू कर दी है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
