नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9616953133 / 8318645910,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , पुलिस की बाइक फिसली, हिरासत में लिया आरोपी तालाब में कूद हुआ लापता – V News Live24

V News Live24

Latest Online Breaking News

पुलिस की बाइक फिसली, हिरासत में लिया आरोपी तालाब में कूद हुआ लापता

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

– 12 घंटे चला तालाब में रेस्क्यू नहीं मिला आरोपी 

– युवक पर मादक पदार्थ के मामले में घर से उठाकर लाई थी पुलिस 

कायमगंज / फर्रूखाबाद :- सोमवार की रात पुलिस की टीम ने कुबेरपुर गांव निवासी रिजवान के घर दबिश दी और उसे हिरासत में ले लिया। उसे मादक पदार्थों के मामलों में पूछताछ के लिए कोतवाली लाया जा रहा था। रात लगभग 11 बजे के बाद पुलिस टीम उसे बाइक पर बैठाकर कोतवाली ले जा रही थी। रास्ते में डुंडीगढ़ी गांव के पास अचानक बाइक फिसल गई। मौके का फायदा उठाकर रिजवान भाग खड़ा हुआ और पास के गंदा नाला तालाब में कूद गया। पुलिसकर्मियों ने काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला।   आरोपित के भाग जाने पर पुलिस के हाथ पावं फूल गए। घटना की जानकारी कोतवाली प्रभारी अनुराग मिश्रा को दी । उन्होंने मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया । दविश के दौरान आरोपित के भागने की जानकारी पर पुलिस महकमे में हडकंप मच गया। कोतवाली प्रभारी फोर्स के साथ मौके पर पहुुंचे। जहां उन्होंने रात में ही युवक की तलाश शुरू की। आस-पास पता न लगने पर शमसाबाद पुलिस के माध्यम से ढाईघाट से पांच गोताखोरों को बुलाया गया। साथ ही एक जेसीवी भी मंगवाई गई। पहले जेसीवी द्वारा जलकुंभी को हटाकर युवक को तलाशने का प्रयास किया गया। न मिलने पर गोताखोरों ने पानी में खोजने का प्रयास किया लेकिन कई घंटे के प्रयास के बाद युवक का कही पता नहीं चला। सूचना पर कुछ देर बाद नगर पालिका कर्मी भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने भी तालाब की साफ सफाई कर तलाश की। इस पर भी जब कही पता नहीं चला तो पांच पंपिंग सेट लगाकर तालाब को खाली कराने का प्रयास किया गया लेकिन युवक नहीं मिला। युवक के पुलिस अभिरक्षा में भागे जाने की जानकारी ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई और ग्रामीण पुलिस की कार्रवाई देखते रहे। कोतवाली प्रभारी अनुराग मिश्रा ने बताया कि रिजवान मादक पदार्थों के कारोबार में लिप्त था, इसी सिलसिले में उससे पूछताछ की जानी थी।  फिलहाल, उसकी तलाश जारी है। अपर पुलिस अधीक्षक डा. संजय सिंह ने बताया कि रिजवान नाम का व्यक्ति संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त था। उसने पुलिस पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि वह इन गतिविधियों में शामिल है। पुलिस के पास इसका वीडियो फुटेज भी मौजूद है। बीती रात पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए उसे उसके घर से कोतवाली लाया जा रहा था, तभी रास्ते में बाइक फिसल गई। इस दौरान रिजवान ने मौके का फायदा उठाते हुए तालाब के रास्ते भागने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस का कहना है कि तालाब में पानी की मात्रा बेहद कम है, इसलिए डूबने की कोई संभावना नहीं है। नगर पालिका द्वारा तालाब की साफ-सफाई भी करा दी गई है। फिलहाल, पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश की जा रही है और अन्य आवश्यक कार्रवाई भी की जा रही है।

वहीं रिजवान की बहन ने आरोप लगाया है कि जब रात में पुलिस उसके गेट पर पहुंची तो दरवाजा खटखटाया। जब बाहर से आवाज आई प्रधान बोल रहे है। दरवाजा खोलो। इस पर उसने कहा सुबह आना। लेकिन उन्होंने दरवाजा खोेलने को कहा। इस पर उसने जैसे ही दरवाजा खोला वैसे ही पुलिस अंदर घुस आई और रिजवान को सोते हुए उठाया। जब उसने कहा कि उसके भाई को क्यों ले जा रहे है। तो उसने बताया कि इससे ही पूछो। इसके बाद पुलिस उसे लेकर चली गई। उसने बताया उसके भाई पर कोई भी मुकदमा दर्ज नहीं है। पुलिस ने बिना किसी कारण के रात में छापा मारा और भाई को उठाकर ले गई। सभी के घर के मोबाइल ले गई। उसने बताया कि रिजवान की शादी हो चुकी है। उसकी पत्नी शवनम व एक मासूम पुत्र हसनैन है। जबकि घर में पिता जाहिद है। उसकी मां शाहीन बेहद बीमार है। उसका यह भी कहना था कि उसके पिता के अलावा रिजवान के छोटे भाई फरमान और फरहान का रात से काई पता नहीं है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

[responsivevoice_button voice="Hindi Male"]