विक्षिप्त एवं विकलांग युवती के साथ दुष्कर्म, भाइयों ने पीटा

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कायमगंज / फर्रुखाबाद :- क्षेत्र के एक गांव में दिल दहलाने वाली वारदात को एक युवक ने अंजाम दिया। विक्षिप्त युवती को पहले बहला फुसलाकर कर केले के खेत में ले गया जहां उसने दुष्कर्म करने का प्रयास किया। इसी दौरान केले के खेत में काम कर रहे उसके भाइयों ने उसे देख लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को अपने कब्जे में ले लिया वहीं पुलिस जांच पड़ताल में जुड़ गई है।
कोतवाली कायमगंज क्षेत्र एक गांव 22 वर्षीय युवती जो दिमागी रूप से विक्षिप्त एवं विकलांग है। गुरुवार देर शाम के शाम के समय पड़ोसी गांव निवासी शेखर पुत्र बहादुर उम्र लगभग 25 वर्ष नशे की हालत में पहुंचा और घर के बाहर विक्षिप्त एवं विकलांग युवती को मिठाई एवं आम दिए और इसके बाद उसे गोदी में उठाकर केलों में ले गया। जहां उसने युवती के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया इसी दौरान केलों में काम कर रहे युवती के भाइयों ने उसे देख लिया और दौड़कर युवक को पकड़ लिया जहां पहले तो युवक के साथ हाथापाई हुई इसके बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना किसी व्यक्ति द्वारा कोतवाली पुलिस को दी गई मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंची जहां युवक को अपनी हिरासत में ले लिया वहीं पुलिस अब घटना के संबंध में जांच पड़ताल कर रही है। बताया गया है कि इससे पूर्व भी शराबी युवक कई युवतियों के साथ दुष्कर्म का प्रयास कर चुका है घटना के बाद लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई लोक तरह की चर्चाएं करते नजर आए। वहीं कोतवाली पुलिस का कहना है तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी युवक को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
