चर्चित कृष्णा हॉस्पिटल में तीमारदारों व स्वास्थ्यकर्मियों के बीच झड़प

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
– सुविधाओं के नाम पर सिर्फ लूटा गया।
– पूर्व में हो चुकी है इस हॉस्पिटल पर कार्यवाही
– डॉ शिवाश्री जनपद कासगंज के पटियाली के सरकारी अस्पताल में हैं कार्यरत
– हॉस्पिटल में कॉलिंग पर आते हैं चिकित्सक
– स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत से मिल रहा अभयदान
कायमगंज / फर्रूखाबाद
सोमवार देर रात एक प्रसूता की प्रसव पीड़ा के उपरांत स्वास्थ्यकर्मियों व तीमारदार के बीच उपचार में लापरवाही बरतने पर वाद विवाद हो गया। विवाद मारपीट तक पहुंच गया। प्रसूता के परिजनों ने पुलिस को बुलाकर तहरीर दी।
कायमगंज – फर्रुखाबाद मार्ग पर स्थित एक चर्चित कृष्णा हॉस्पिटल में सोमवार देर रात बगिया सोहनलाल निवासी सोनू कौशल की पत्नी वैष्णवी को प्रसव होने पर परिजन उसे कृष्णा हॉस्पिटल लेकर पहुंचे प्रसूता का अत्यधिक रक्तस्राव होने पर परिजनों ने नाराजगी जताई। जिस पर अस्पताल कर्मी झगड़े पर आमादा हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।
प्रसूता के पति सोनू कौशल ने बताया कि उसने अपनी पत्नी को प्रसव पीड़ा होने पर इस प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। ताकि उस किसी समस्या का सामना न करना पड़े। मेरी पत्नी ने एक पुत्री को जन्म दिया। उसने आरोप लगाया कि नर्स ने उसे बिना बेहोश किए ही टांके लगा दिए। जिससे प्रसूता पत्नी की हालत बिगड़ गई। जब डाक्टर को बुलाया तो डॉ शिवाश्री ने आकर हम लोगों से अभद्रता करना शुरू कर दिया। मेरे छोटे भाई अतुल कौशल की पत्नी का गला दबाकर थप्पड मारे। अस्पताल के स्टाफ ने मारपीट शुरू कर दी। सोनू ने पुलिस को घटना की लिखित तहरीर दी। कस्बा चौकी प्रभारी नागेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर जांच की जा रही है।
नहीं मिल रहा पक्का बिल व जन्म प्रमाणपत्र
प्रसूता वैष्णवी के पति सोनू कौशल ने बताया कि मैने प्रसव में मांगे गए पंद्रह हज़ार रुपए नकद व अस्पताल से ली गई दवाओं का नकद भुगतान किया है। लेकिन मेरे कई बार पक्का बिल मांगने पर हॉस्पिटल कर्मियों द्वारा ना पक्का बिल दिया गया ना दवाइयों के पर्चा और जन्म प्रमाणपत्र भी देने से मना किया जा रहा है।
सरकारी अस्पताल से लगवाए टीके
प्रसूता का पति अपनी अबोध बालिका को लेकर हॉस्पिटल पहुंचा जहां उसने बताया कि इलाज के नाम पर मुझे लुटा गया। कोई सुविधा नहीं मिली बच्चों को जो टीका लगाने की बात कही तो मुझे बच्ची को देकर सरकारी अस्पताल भेज दिया गया।
अक्सर होता है तीमारदारों से विवाद
चर्चित कृष्णा हॉस्पिटल में मरीजों के साथ मारपीट का यह कोई नया व अनोखा मामला नहीं है। जब से यह हॉस्पिटल खुला है अक्सर मरीजों के साथ मारपीट की घटनाएं आए दिन होती रहीं हैं।
पूर्व में भी हो चुकी है कार्यवाही
चर्चित कृष्णा हॉस्पिटल में पूर्व में भी मरीज के तीमारदारों के साथ मारपीट की घटना व लापरवाही से प्रसूता की मौत पर हंगामा हुआ था जो अख़बार की सुर्खियों में रहा और कार्यवाही भी हुई थी। लेकिन स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत व अनदेखी के चलते है हॉस्पिटल फिर तेजी से फल फूल रहा है।
हॉस्पिटल में प्रसव के लिए कॉलिंग पर मिलती है सुविधा
सूत्रों की मानें तो हॉस्पिटल में रजिस्ट्रेशन के लिए नामित किए गए चिकित्सकों को यहां शायद ही किसी ने देखा होगा। इस हॉस्पिटल की मुख्य संचालिका डॉ शिवाश्री स्वयं भी कासगंज जनपद के कस्बा पटियाली के सरकारी अस्पताल में सेवाएं दे रहीं हैं।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
