मिड डे मील से फूड प्वाइजनिंग का आरोप, एक मासूम की मौत, चार बच्चे गंभीर

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कायमगंज / फर्रूखाबाद :- क्षेत्र के गांव लखनपुर में बुधवार को फूड प्वाइजनिंग से एक मासूम बच्ची की मौत हो गई, जबकि परिवार के ही चार अन्य बच्चों की हालत बिगड़ गई। घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने जांच की। खाद्य सुरक्षा टीम ने खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए हैं और जांच शुरू कर दी गई है।
लखनपुर गांव निवासी रामसिंह जाटव के परिवार में बुधवार को उस समय मातम छा गया, जब उनके पांच बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। रीता (13), गीता (14), अंशुल (6), गुलशन (7) और सुनीता (8) को उल्टी-दस्त की शिकायत होने लगी। रामसिंह जब शाम को मजदूरी कर घर लौटा तो घर का हाल देख घबरा गया। परिजनों के अनुसार सभी बच्चों ने स्कूल में बनी बासी तेहरी खाई थी। देर रात सुनीता की हालत ज्यादा बिगड़ गई और गुरुवार सुबह उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई।
स्थानीय ग्रामीणों ने 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची एम्बुलेंस से चारों बीमार बच्चों को सीएचसी कायमगंज लाया गया, जहां से हालत गंभीर देख लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम रवीन्द्र कुमार , तहसीलदार विक्रम सिंह चाहर, कोतवाली प्रभारी अनुराग मिश्रा मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतका सुनीता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और बाकी बच्चों को तत्काल उपचार दिलाया।
खाद्य सुरक्षा टीम ने लिए सैंपल
तहसील प्रशासन की सूचना पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम गांव पहुंची। असिस्टेंट कमिश्नर अजीत सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षाधिकारी अक्षय प्रधान, खाद्य सुरक्षाधिकारी शिवदास सिंह ने मौके से तहरी, आटा, तेल और चाय के सैंपल लिए। अधिकारियों ने बताया कि सैंपल जांच के लिए लैब भेजे जा रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन सतर्क
सीएचसी से डॉ. विपिन कुमार, वीसीपीएम विनय मिश्रा व एएनएम टीम के साथ गांव पहुंचे और स्थिति की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। एसीएमओ राजीव रंजन गौतम ने बताया कि मृतका के घर पर साफ-सफाई की स्थिति बेहद खराब थी। बच्चों की तबीयत बिगड़ने का कारण भोजन बताया गया है। मिड-डे मील की बात को नकारते हुए उन्होंने स्पष्ट किया कि बच्चे स्कूल गए ही नहीं थे।
मिड-डे मील नहीं, बासी खाना बनी वजह
एसडीएम ने बताया कि जब विद्यालय प्रधानाचार्य से बात की गई तो उन्होंने स्पष्ट किया कि मृतका स्कूल नहीं आई थी। सिर्फ तीन में से एक बच्चा ही स्कूल गया था। मिड-डे मील का इसमें कोई संबंध नहीं है। इंचार्ज प्रधानाध्यापक प्रगति कटियार ने भी पुष्टि की कि बुधवार को स्कूल में तेहरी बनी थी लेकिन मृत बच्ची स्कूल में उपस्थित नहीं थी।
माॅ का भी कराया गया मेडिकल चेकअप
बच्चों की मां मनका देवी को भी सीएचसी लाया गया। एसडीएम ने एहतियातन उनका भी स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। मनका देवी ने बताया कि वह पूरी तरह स्वस्थ हैं, लेकिन बच्चों की हालत देखकर घबरा गई हैं।
मिड डे मील से हालत खराब होती तो अन्य की क्यों नहीं हुई
प्राथमिक विद्यालय मुबारिक नगर की शिक्षिका से पूछताछ के लिए टीम जब विद्यालय पहुंची प्रगति कटियार व अमिता सिंह ने विद्यालय में जेंट्स शिक्षक न होने की बात कहकर विद्यालय गेट खोलने से इंकार कर दिया। जब उनसे जानकारी चाही तो उन्होंने बताया कि रामसिंह के तीन बच्चे स्कूल में पढ़ते है वह विद्यालय आए थे। उनके साथ ही विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं ने तेहरी खाई थी। मिड डे मील खराब होता तो अन्य बच्चे भी बीमार हो सकते थे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
