खौलते तेल में लगी आग, बुझाने के प्रयास में दो झुलसे

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कायमगंज / फर्रूखाबाद :- नगर के मोहल्ला बजरिया रामलाल निवासी मोहित जैन की पत्नी ने गैस चूल्हे पर सरसों के तेल को गर्म करने के लिए कढ़ाई में भरकर रखा था। तेल खौल जाने पर उसमें आग लग गई। आग की लपटें उठती देख मोहित ने बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वह आग पर काबू न पा सका।
चीख पुकार सुनकर पड़ोस में रहने वाले कमल और कांता शर्मा वहां पहुंच गए। उन्होंने जैसे ही आग बुझाने के लिए कढ़ाई पर पास पड़ा बोरा फेंका, तेल उछल कर कांता के ऊपर गिरा। जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया, वहीं कमल पर भी छींटे पड़े वह भी झुलस गया। दोनों को सीएचसी लेजाया गया। जहां उपचार के बाद वे अपने घर आ गए। मोहित ने बताया कि आग में इलेक्ट्रानिक चिमनी जल गई जबकि फर्नीचर धुंए से काला हो गया।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
