सट्टा माफिया हसनैन की तीन करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
फर्रुखाबाद :- जिलाधिकारी के आदेश पर सट्टा माफिया हसनैन और उनके परिजनों की अबैध कमाई से अर्जित की गयी लगभग 3 करोड़ 12 लाख रूपये की सम्पत्ति को कुर्क किया है।
तहसीलदार सदर सनी कनौजिया व सीओ सिटी एश्वर्या उपाध्याय के द्वारा जिलाधिकारी के आदेश पर मोहल्ला खटकपुर सिद्दीकी निवासी सट्टा माफिया हसनैन व उसकी पत्नी नसीम बानों, हसनैन के पुत्र मेराज, दिलशाद, अफजल की 3 करोड़ 12 लाख 10 हजार की सम्पत्ति शामिल है। सुतहटट्टी में आवासीय व व्यवसायिक भवन, खटकपुरा में आवासीय व व्यवसायिक भवन शामिल हैं।
दरअसल तत्कालिक शहर कोतवाल अनिल कुमार चौबे ने गैगेस्टर अधिनियम में साल 7 जून 2023 को सट्टा माफिया हसनैन समेत गढ़ी अब्दुल मजीद खां का राजू उर्फ इरशाद, बक्कास, खटकपुरा का दिलशाद, चांद मियां,
सरजात, सोहिल, दरीबा पूर्व का गुड्डन उर्फ मनोज, जंगबाज खां का पप्पू उर्फरामप्रसाद, कुइया बूट का पारुल, खटकपुरा का अशफाक, पालीवाल वाली गली भोलेपुर का सर्वेश पाल व खटकपुरा के ही रोहित के साथ जुआ, सट्टा का कारोबार करता है। जिलाधिकारी ने हसनैन और उसके परिजनों की सम्पति कुर्क करनें के आदेश 13 जुलाई को दिये थे। हसनैन पर कुल 29 मुकदमा दर्ज है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
