डंपर की टक्कर से पलटी स्कूल वैन, मासूमों सहित 13 घायल

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कन्नौज :- बिधूना-सौरिख फोरलेन रोड पर सोमवार को सुबह 9:15 बजे कन्नौज डिग्री कॉलेज के सामने विपरीत दिशा में खड़ी स्कूली मैजिक वैन में डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में 13 छात्र और चालक घायल हो गए। घायलों को आसपास के लोगों और कांवड़ियों ने अस्पताल भिजवाया। गंभीर रूप से घायल 10 छात्रों और मैजिक चालक रामू सिंह (35) को राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। डीएम ने एआरटीओ को हादसे की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
सौरिख के सरदापुर स्थित एमएसए (मदरसा सलीम अख्तर) एजुकेशन सेंटर की मैजिक वैन सुबह छात्रों को लेकर स्कूल जा रही थी। मैजिक में 13 छात्र सवार थे। छिबरामऊ-सौरिख फोरलेन मार्ग पर कन्नौज डिग्री कॉलेज के सामने विपरीत दिशा में खड़ी मैजिक वैन में सामने से आए मौरंग लदे डंपर ने टक्कर मार दी।
हादसे के बाद वैन पलट गई और धुआं निकलने लगा। चालक डंपर को छोड़कर फरार हो गया। आसपास मौजूद लोगों और कांवड़ियों ने वैन से छात्रों को बाहर निकाला। एंबुलेंस से घायल छात्रों को अस्पताल भिजवाया। हादसे की जानकारी मिलते ही डीएम आशुतोष मोहन अग्निहोत्री और एसपी विनोद कुमार घायलों का हाल जानने के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचे। डीएम ने छात्रों से घटना की जानकारी ली।
छह किलोमीटर से बचने के लिए विपरीत दिशा में ले जाता था मैजिक
कन्नौज के छिबरामऊ-सौरिख फोरलेन मार्ग पर गांव खरौली पड़ता है। गांव से दो किलोमीटर पहले भगवंतपुर में और दो किलोमीटर बाद जरारा में कट बना हुआ है। खरौली से छात्रों को लेने के बाद चालक को दो किलोमीटर पीछे जाकर भगवंतपुर कट से मैजिक को मोड़ कर सौरिख की ओर जाना चाहिए था। इस चक्कर से बचने के लिए चालक विपरीत दिशा में दो किलोमीटर तक मैजिक चलाता था और जरारा कट से सौरिख के सरदापुर स्कूल जाता था। अगर मैजिक विपरीत दिशा में न चल रही होती तो शायद हादसा ही नहीं होता।
शिक्षकों के लिए पंजीकृत थी मैजिक, जा रहे थे बच्चे
एमएसए एजूकेशन सेंटर सरदापुर सौरिख के संचालक ने मैजिक का एआरटीओ कार्यालय में पंजीकरण तो करा रखा था पर पंजीयन के समय शिक्षकों को लाने और छोड़ने का शपथ पत्र दे रखा था। शिक्षकों के लिए पंजीकृत मैजिक में स्कूली छात्रों को ले जाते थे पंजीकरण करने के बाद जिम्मेदारों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। इस कारण संचालक मैजिक को छात्रों को लाने और छोड़ने में प्रयोग कर रहा था। अब हादसे के बाद प्रशासन ऐसे वाहनों की जांच कर रहा है, जो अन्य कार्यों के लिए पंजीकृत हैं और उनसे स्कूली बच्चों को लाने और ले जाने का काम किया जा रहा है।
मैजिक का पंजीकरण और चालक का लाइसेंस निलंबित
एआरटीओ इज्या तिवारी ने बताया कि स्कूल संचालक ने मैजिक का पंजीकरण शिक्षकों को ले जाने के लिए कराया था। इसका शपथ पथ भी पंजीकरण के समय दिया था। इसके बावजूद मैजिक का प्रयोग शिक्षकों को नहीं छात्रों को लाने ले जाने में हो रहा था। इसके चलते मैजिक का पंजीकरण और विपरीत दिशा में स्कूली मैजिक चलाने पर चालक का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। जांच के बाद निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।
एमएसए एजूकेशन सेंटर में बच्चों का अवकाश कर दिया
छिबरामऊ-बिधूना रोड पर हादसे की जानकारी होने के बाद सरदापुर में एमएसए एजूकेशन सेंटर में बच्चों का अवकाश कर दिया गया। इसके बाद स्कूल में ताला डाल दिया गया। शिक्षकों में अफरातफरी मच गई। कई अभिभावक स्कूल पहुंचे और बच्चों का हालचाल लिया। स्कूल के कई शिक्षक अस्पताल पहुंच गए और घायल बच्चों का हालचाल लिया। विद्यालय की प्रबंधक नूर सबा बेगम ने बताया कि खरौली गांव से मेन रोड पर आते समय दायीं ओर गड्ढा होने के कारण गाड़ी विपरीत दिशा पर थी। दूसरी ओर से एक अभिभावक बच्चा लेकर वैन के पास छोड़ने आ रहा था। इसलिए वैन खड़ी थी। तभी डंपर ने सामने से मैजिक में टक्कर मार दी।
हादसे में घायल बच्चे
1- नैंसी (07) पुत्री शेर सिंह निवासी ब्राहिमपुर कोतवाली छिबरामऊ 2- सूर्यांश (09) पुत्र दुर्गेश निवासी ब्राहिमपुर कोतवाली छिबरामऊ 3- आर्यन (10) इंद्रेश कुमार निवासी ब्राहिमपुर कोतवाली छिबरामऊ 4- अभि कुमार (08) पुत्र मुकेश निवासी खरौली थाना विशुनगढ़ 5- आरुष प्रताप (08) पुत्र जितेंद्र सिंह निवासी खरौली थाना विशुनगढ 6- शिवांगी राजपूत (09) पुत्री राजेश कुमार निवासी राजापुर कोतवाली छिबरामऊ 7- शिल्पी (09) पुत्री मुकेश निवासी खरौली थाना विशुनगढ़ 8- मुरली (09) पुत्र जितेंद कुमार निवासी राजापुर कोतवाली छिबरामऊ 9- खुशी (12) पुत्री अरुण कुमार निवासी राजापुर कोतवाली छिबरामऊ 10- शिखा (15) पुत्री जितेंद्र निवासी राजापुर कोतवाली छिबरामऊ 11- वर्षा (10) पुत्री जितेंद्र सिंह निवासी राजापुर कोतवाली छिबरामऊ 12 – उपांशु (09) पुत्र सुनील कुमार निवासी खरौली थाना विशुनगढ़ 13 – अर्नव राजपूत (09) पुत्र सतेंद्र राजपूत निवासी राजापुर कोतवाली छिबरामऊ
जनप्रतिनिधियों ने लिया घायल छात्रों का हाल
सौरिख रोड पर डंपर और मैजिक की भिड़ंत में छात्रों के घायल होने की जानकारी होने पर विधायक अर्चना पांडेय ने भाजपा नगर अध्यक्ष दिलीप गुप्ता, अजय चतुर्वेदी आदि को घायलों की मदद के लिए अस्पताल भेजा। साथ ही विधायक ने वीडियो कॉल पर सभी घायलों से बातचीत कर उनकी हिम्मत बढ़ाई। इसके बाद और चेस्ट फिजीशियन डॉ. संतोष मिश्रा को सभी घायलों के बेहतर इलाज व देखरेख के लिए कहा। उधर, पूर्व सपा विधायक अरविंद सिंह यादव ने राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचकर घायलों का हाल जाना। इसके बाद छात्रों के बेहतर इलाज के लिए मेडिकल काॅलेज प्रशासन से वार्ता की।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
