दबंगों द्वारा अम्बेडकर पार्क पर कब्जा, भाजपा के बाद भीम आर्मी ने खोला मोर्चा

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कायमगंज / फर्रूखाबाद :- अम्बेडकर पार्क की भूमि दबंगों द्वारा कब्जा कर अवैध रूप से प्लाटिंग की जा रही है। जिसको लेकर भीम आर्मी ने मोर्चा खोल दिया। जिलाध्यक्ष ने उपजिलाधिकारी के नाम संबोधित एक ज्ञापन तहसील विक्रम सिंह चाहर को सौंपा।
भीम आर्मी एकता मिशन के जिला संयोजक जयद्रथ कुमार अपने एक प्रतिनिधि मंडल के साथ तहसील परिसर पहुंचे जहां उन्होंने एक ज्ञापन विक्रम सिंह चाहर को सौंपा। जिसमें कहा गया है कि मौजा कटरा रहमत खां में डॉ भीमराव अंबेडकर पार्क के नाम सुरक्षित भूमि है जिस पर कुछ अराजक तत्वों द्वारा सुरक्षित भूमि को खुर्द बुर्द करने को तत्पर हैं। अम्बेडक पार्क की सुरक्षित भूमि पर एक दिव्य पार्क का निर्माण कराना अति आवश्यक है। ज्ञापन देने वालों में रावन कुमार, मान सिंह, सादिक खां, अभय, अजय प्रताप सिंह,विमलेश कुमारी, रवि, अनुराग, पवन गौतम, सुखवीर गौतम, पुष्पेंद्र आदि साथ रहे।
भाजपा नेता ने उठाई थी दिव्य पार्क निर्माण की मांग
उक्त सुरक्षित अम्बेडकर पार्क की भूमि की पैमाइश कर दिव्य पार्क बनाए जाने को लेकर भाजपा के नामित सभासद व पूर्व नगर अध्यक्ष सुरेन्द्र कठेरिया ने 26 मई को बीडीओ को एक मांग पत्र सौंपा था।
सड़क व नाला में चली गई जगह
जब सुरक्षित अम्बेडकर पार्क की भूमि के सम्बन्ध में हल्का लेखपाल आशीष वर्मा ने बताया कि हमने पैमाईश की थी अम्बेडकर पार्क की भूमि सड़क और नाला में आ रही है। जिसकी रिपोर्ट भेजी जा चुकी है। अब गिर्द के लेखपाल द्वारा पैमाईश की जाए तभी स्थिति साफ हो सकेगी।
जब नक्शा में है भूमि तो गई कहां
सुरक्षित अम्बेडकर पार्क के मामले में नाम न छापने की शर्त पर लोगों ने बताया है कि जब नक्शा में सुरक्षित अम्बेडकर पार्क दर्ज है तो मौके पर गायब होना अचंभे की बात है। रही बात सड़क की तो यह सड़क कोई नई नहीं है यह वर्षों पुरानी है। यह अवैध प्लाटिंग का काम करने वाले लोगों का कोई नया फंडा है। ना जाने कितनी सरकारी भूमि, तालाब नक्शों से गायब हो चुके हैं। यह पार्क की भूमि तो सिर्फ एक बानगी मात्र है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
