बिजली-पानी और बाथरूम में गंदगी से भड़कीं, ट्रेनिंग के लिए आई महिला पुलिस अभ्यर्थियों ने जमकर किया हंगामा

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
गोरखपुर :- क्षेत्र के शाहपुर इलाके के बिछिया स्थित 26 वीं वाहिनी पीएसी में सोमवार से पुलिस की ट्रेनिंग करने आई महिला अभ्यर्थियों ने बिजली पानी समेत विभिन्न समस्याओं को लेकर बुधवार की सुबह जमकर हंगामा किया।
महिलाएं हंगामा करते हुए पीएसी गेट पर पहुंच गई और सड़क जाम कर अव्यवस्था और आईटीसी प्रभारी द्वारा दुर्व्यवहार करने को लेकर प्रदर्शन करने लगी। जिससे पीएसी कर्मियों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंचे जिले के आला अधिकारियों ने महिला अभ्यर्थियों को समझा कर शांत कराया और पीएसी परिसर में भेजा।
उसके बाद भी महिलाएं प्रशासनिक भवन के सामने बैठ गई और अपनी मांग पर अड़ी रही। महिलाओं का आरोप है कि जब तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया जाएगा तब तक वह बैठी रहेगी।
जानकारी के मुताबिक, बिछिया स्थित 26 वीं वाहिनी पीएसी कैंपस में पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय हैं। जिसमें 2023 बैच की उत्तर प्रदेश नागरिक पुलिस की विभिन्न जनपदों की 598 महिलाएं सोमवार से ट्रेनिंग करने के लिए आई हैं।
महिलाओं का आरोप है कि ट्रेनिंग सेंटर में सुविधाओं का अभाव हैं। यहां एक आरो मशीन है। इस भीषण गर्मी में उन्हें दिन भर में आधा लीटर आरो का पानी मिल रहा है। पंखा और वाटर कूलर की संख्या कम हैं। बाथरूम की संख्या कम होने से ज्यादा गंदगियां है। बाथरूम की गैलरी में सीसीटीवी कैमरे लगें हैं। आरोप है कि यहा की समस्या बताने पर प्रभारी द्वारा दुर्व्यवहार किया जा रहा हैं। और अमर्यादित भाषा का प्रयोग की जा रही हैं।
300 क्षमता की है पुलिस ट्रेनिंग सेंटर
महिला अभ्यर्थियों का आरोप है कि पीएसी कैंपस स्थित पुलिस ट्रेनिंग सेंटर सिर्फ 300 लोगों की क्षमता के लिए बनाई गई है। जिसमे 598 महिलाओं को रखा गया हैं। यहां पंखा कूलर की संख्या बहुत कम हैं। बिजली व्यवस्था खराब हैं।
पीएसी सेनानायक आनंद कुमार ने बताया कि जो भी समस्या है उनका समाधान किया जाएगा। ट्रेनिंग सेंटर की क्षमता के लिए बाथरूम समेत कई निर्माण चल रहा हैं। जल्द समस्या का समाधान हो जाएगा।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
