ट्रैक्टर से टकराई बाईकें दो घायल, दो की मौत

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कायमगंज / कम्पिल / फर्रूखाबाद :- मोरम लदे ट्रैक्टर व बाईकों की जबरदस्त भिड़ंत में दो बाइक सवारों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दो लोगों की हालत गम्भीर बनी हुई है। सभी को उपचार के लिए सीएचसी कायमगंज लाया गया। जहां गम्भीर रूप घायलों को प्रथम उपचार के बाद लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
थाना कम्पिल क्षेत्र के गांव बढ़ार निवासी अनिल (30) पुत्र कप्तान सिंह बाइक अपनी छोटी बहिनों की किताबें लेने के लिए कम्पिल बाजार आ रहे थे। वहीं ग्राम बहबलपुर निवासी दाबिर अली (50) पुत्र इंशाअल्ला, आसिफ (23) पुत्र सलीम व रियाज़ मोहम्मद (25) पुत्र मोहम्मद इसरार बाइक द्वारा फतेहगढ़ जा रहे थे। तभी गांव सवितापुर पेट्रोलपंप के पास मोरम लदी ट्रैक्टर ट्राली व दोनों बाईकों की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिसमें उक्त चारों लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी विश्वनाथ आर्य ने सभी घायलों को निजी वाहनों द्वारा तत्काल प्रभाव से सीएचसी कायमगंज भिजवाया। जहां चिकित्सक अमित कुमार ने आसिफ व रियाज़ मोहम्मद को मृत घोषित कर दिया। साथ ही गम्भीर रूप से घायल अनिल व दाबिर अली को प्रथम उपचार के बाद लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो – रोकर बुरा हाल हो रहा था।
मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने ट्रैक्टर अपनी अभिरक्षा में ले लिया है। सूचना पर क्षेत्राधिकारी संजय कुमार वर्मा, क्राइम इंस्पेक्टर राजेश कुमार भारी पुलिस बल साथ सीएचसी पहुंचे जहां घटना के सम्बन्ध में जानकारी हासिल की साथ ही मृतकों के शवो का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
तारीख करने जा रहे थे फतेहगढ़
गम्भीर रूप से घायल दाबिर अली के पुत्र जुनैद ने बताया कि उसके पिता का न्यायालय से वारंट जारी हो गए थे जिस सिलसिले में वह फतेहगढ़ न्यायालय जा रहे थे। तभी सवितापुर पेट्रोलपंप के निकट साइड रोड से मोरम लदा ट्रैक्टर अचानक लिंक रोड पर आ गया। जिस कारण दोनों बाईके उससे टकरा गई।
मृतकों के परिवार में मचा कोहराम
मार्ग दुर्घटना में आसिफ व रियाज़ मोहम्मद की मौत की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया। दोनों के परिजन ग्रामीणों के साथ सीएचसी कायमगंज पहुंचे जहां उनका रो रोकर बुरा हाल हो रहा था। परिजनों ने बताया ग्राम बहबलपुर निवासी आसिफ पुत्र सलीम अविवाहित है उसकी तीन बहिनें हैं जिनमें दो की शादी हो चुकी है। वहीं रियाज मोहम्मद के एक डेढ़ वर्षीय पुत्र है जिसको नन्हेलला कहते हैं। पत्नी साहिबा है जो पति की मौत की सूचना पर बदहवास है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
