बंदरों का आतंक, मासूम वृद्धा सहित तीन घायल

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कायमगंज / फर्रूखाबाद :- बंदर के हमले से मासूम, वृद्धा सहित तीन लोग घायल हो गए। सभी को उपचार के लिए सीएचसी लाया गया। प्रथम उपचार के बाद चिकित्सक ने मासूम को लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
थाना कम्पिल क्षेत्र के गांव नगला भूड़ निवासी करन की छः वर्षीय मासूम बच्ची निधि छत पर खेल रही थी तभी बंदरों ने उस पर हमला करना चाहा जिससे भयभीत होकर वह छत से नीचे आ गिरी उसके कानो से खून बहने लगा। वहीं दूसरी घटना में कायमगंज नगर के मोहल्ला पृथ्वी दरवाजा निवासी डिम्पल (32) पुत्र ग्रीश चन्द्र अपनी मां सिया देवी (80) को बबना गांव से बाइक द्वारा कायमगंज लेकर आ रहे थे। तभी ग्राम अचरा के पास उसकी बाइक से बन्दर टकरा गया। बाइक असंतुलित होकर गिर पड़ी। जिसमें मां बेटे दोनों घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए सीएचसी कायमगंज लाया गया। जहां मासूम निधि की हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने उसे लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
